कोरबा: जिले के सभी प्रमुख जिम संचालकों ने कोरबा जिम एसोसिएशन का गठन किया है. इसके लिए वर्चुअल प्लेटफार्म पर बैठक का आयोजन किया गया था. इस विषय में बैठक की अध्यक्षता सुमित यादव आयरन जिम संचालक ने की. बैठक में मौजूद सचिव मधुर साहू ने बताया कि समय-समय पर जिम संचालकों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता था.
![Korba Gym Association constituted to provide free online e-training](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7454144_918_7454144_1591161719291.png)
इस वजह से सभी संचालकों को एक साथ एक मंच पर इक्कठा करने के लिए इस एसोसिएशन का गठन किया जा रहा है. वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते संक्रमण से बचाव के लिए जो लॉकडाउन की हालत बने हैं, उससे जिले के सभी जिम को बंद करना पड़ा है. अधिकतर जिम और फिटनेस सेंटर किराए की जगह में संचालित हैं, जिससे जिम संचालकों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
कोरबा जिम एसोसिएशन का गठन
इन सभी बातों के अलावा जिले में जिम और फिटनेस प्रेमियों के लिए और भी अच्छा क्या किया जा सकता है, इन सभी उद्देश्यों को लेकर बैठक संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से कोरबा जिम एसोसिएशन का गठन किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित यादव संचालक, उपाध्यक्ष के लिए सुमित विश्वास, सचिव के लिए मधुर साहू, गंगाश्री जिम सह सचिव के लिए दीपक अग्रवाल, गंगाश्री जिम बांकीमोंगरा, कोषाध्यक्ष प्रकाश झा, दीपक सिदार और शान वीर अरोरा कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए हैं.
जिम संचालकों ने सहयोग का दिया भरोसा
सभी संचालकों ने मिलकर तारकेश मिश्रा, सचिव (वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन) को एसोसिएशन का संरक्षक मनोनीत किया है. वर्चुअल बैठक में मौजूद सभी जिम संचालकों ने भी जिला कोरबा जिम एसोसिएशन के गठन के लिए अपनी सहमति प्रदान की और भविष्य में होने वाले सभी कार्यों में पूरा सहयोग देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.
पढ़ें- लॉकडाउन में जिम की बिगड़ी सेहत, निकले 'पसीने'
5 दिवसीय फिटनेस ट्रेनिंग ई प्रशिक्षण होगा आयोजित
कोरबा जिम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही वे वर्चुअल प्लेटफार्म पर 5 दिवसीय फिटनेस ट्रेनिंग का ई प्रशिक्षण आयोजित करने वाले हैं, जिसमें प्रतिदिन एक निश्चित समय के लिए किसी न किसी जिम के संचालक या एक्सपर्ट की तरफ से जिम में अभ्यास करने वाले सभी लोगों को फिटनेस के टिप्स दिए जाएंगे, ताकि इस लॉकडाउन की अवधि में वे अपनी बॉडी को स्ट्रॉन्ग रख सकें और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकें.