ETV Bharat / city

कबाड़ से कमाल: पार्षद ने साथियों के साथ मिलकर बनाई सैनिटाइजर मशीन - korba councilor

कोरबा के नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद गया प्रसाद चंद्रा और उनकी टीम ने कबाड़ के सामानों का इस्तेमाल करके सैनिटाइजर मशीन बनायी है. इस मशीन की मदद से आस-पास के क्षेत्रों और कॉलोनी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.

Korba councilor team made sanitizer machine from junk
कबाड़ से बनाई सैनिटाइजर मशीन
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:14 PM IST

Updated : May 3, 2020, 3:40 PM IST

कोरबा: जहां एक ओर पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है वहीं इसे रोकने के लिए भी एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है और इस कोशिश में जुगाड़ से कमाल भी किया जा रहा है. कोरबा में पार्षद की टीम ने कोरोना से जंग के लिए कबाड़ के सामान से ही सैनिटाइजर मशीन बनाई है.

कबाड़ से कोरोना को हराने की तैयारी

जिले के नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद गया प्रसाद चंद्रा और उनकी टीम ने इधर-उधर बिखरे कबाड़ के सामानों को इक्कठा कर सैनिटाइजर मशीन बनाया है. इस मशीन की मदद से आस-पास के क्षेत्रों और कॉलोनी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.

korba-councilor-team-made-sanitizer-machine-from-junk
पार्षद की टीम ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

कबाड़ से बनाई सैनिटाइनजर मशीन

पार्षद गया चंद्रा ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि एसईसीएल और नगर पालिका की तरफ से बड़ी मशीनों से रोड में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है लेकिन संकरी और तंग गलियों में इस बड़ी गाड़ी का पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने छोटी मशीन बनाने की सोची, और कबाड़ के सामानों का इस्तेमाल करके मशीन का निर्माण किया. अब इस मशीन की मदद से नगर पालिका क्षेत्र के गलियों में शक्ति नगर, गरुण नगर, प्रगति नगर की कॉलोनी, विधायक क्षेत्र हरदी बाजार में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

पार्षद की टीम ने 4 दिन की मेहनत से किया तैयार

इस नेक काम में गया चंद्रा की टीम में शामिल विशाल शुक्ला, अनिल धीमान, लक्की, बूचन सभी की तरफ से लगातार 4 दिनों की मेहनत के बाद इस मशीन को बनाया गया. अब सभी मिलकर इस नेक काम में अपना योगदान दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है.

पढ़ें- पार्षद की पहल, जनसहयोग से गंगा सागर तालाब की हो रही सफाई

कोरबा: जहां एक ओर पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है वहीं इसे रोकने के लिए भी एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है और इस कोशिश में जुगाड़ से कमाल भी किया जा रहा है. कोरबा में पार्षद की टीम ने कोरोना से जंग के लिए कबाड़ के सामान से ही सैनिटाइजर मशीन बनाई है.

कबाड़ से कोरोना को हराने की तैयारी

जिले के नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद गया प्रसाद चंद्रा और उनकी टीम ने इधर-उधर बिखरे कबाड़ के सामानों को इक्कठा कर सैनिटाइजर मशीन बनाया है. इस मशीन की मदद से आस-पास के क्षेत्रों और कॉलोनी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.

korba-councilor-team-made-sanitizer-machine-from-junk
पार्षद की टीम ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

कबाड़ से बनाई सैनिटाइनजर मशीन

पार्षद गया चंद्रा ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि एसईसीएल और नगर पालिका की तरफ से बड़ी मशीनों से रोड में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है लेकिन संकरी और तंग गलियों में इस बड़ी गाड़ी का पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने छोटी मशीन बनाने की सोची, और कबाड़ के सामानों का इस्तेमाल करके मशीन का निर्माण किया. अब इस मशीन की मदद से नगर पालिका क्षेत्र के गलियों में शक्ति नगर, गरुण नगर, प्रगति नगर की कॉलोनी, विधायक क्षेत्र हरदी बाजार में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

पार्षद की टीम ने 4 दिन की मेहनत से किया तैयार

इस नेक काम में गया चंद्रा की टीम में शामिल विशाल शुक्ला, अनिल धीमान, लक्की, बूचन सभी की तरफ से लगातार 4 दिनों की मेहनत के बाद इस मशीन को बनाया गया. अब सभी मिलकर इस नेक काम में अपना योगदान दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है.

पढ़ें- पार्षद की पहल, जनसहयोग से गंगा सागर तालाब की हो रही सफाई

Last Updated : May 3, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.