ETV Bharat / city

कोरबा में चाकूबाज गिरोह सक्रिय, चाकू मारकर लूट की दो घटनाएं - कोरबा कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव

कोरबा में चाकूबाज गिरोह सक्रिय हो गया है. इस गिरोह ने दो दिनों में दो वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें पैसों की लूट की गई है.

कोरबा में चाकूबाज गिरोह सक्रिय
कोरबा में चाकूबाज गिरोह सक्रिय
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:24 PM IST

कोरबा : बीते 2 दिनों में चाकूबाजी की दो घटनाएं हुई हैं. खास बात ये है कि दोनों ही मामलों में एक जैसे दिखने वाले चाकू का इस्तेमाल हुआ है. पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राताखार की है. जबकि दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र की है. दोनों ही मामलों में वाहन चालकों को अज्ञात हमलावरों ने अपना शिकार बनाया है. जिन्हें चाकू मारकर पैसे लूटे गए हैं. दोनों घटनाओं में पुलिस ने जांच की बात कही (knife gang active in korba) है.

कोरबा में चाकूबाज गिरोह सक्रिय, चाकू मारकर लूट की दो घटनाएं

कहां हुई पहली घटना : चाकू मारने का पहला मामला 1 दिन पहले का है.इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राताखार में हमलावरों ने वाहन चालक को चाकू मारा है.कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव (Korba Kotwali TI Rajeev Srivastava) ने बताया कि "राताखार में जोड़ा पुल के पास मूलत: झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के निवासी जितेंद्र ट्रक लेकर जा रहे थे। जोकि पिछले 6 महीने से ड्राइविंग का काम कर रहे हैं. जितेंद्र मानिकपुर खदान से अनूपपुर की ओर कोयला लेकर परिवहन कर रहे थे. राताखार के पाद दो युवकों से विवाद हुआ. युवकों ने जितेंद्र को चोट पहुचाई है.मामले में जांच की जा रही है".इस मामले में घायल जितेंद्र का कहना है कि "2 लोगों ने पेट में चाकू मार दिया. लूटपाट भी की है".




कहां हुई दूसरी घटना : चाकूबाजी का दूसरा मामला उरगा थाने का है. जिसमें बदमाशों ने एक पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट करते हुए. उसके पर्स में रखे करीब 8 हजार रुपए और उसका लाईसेंस लूट लिया है. मामले में वाहन चालक दिलीप पटेल(28) को चाकू मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया है. घायल दिलीप पटेल के भाई राजेश ने बताया कि "बदमाशों से उसे चाकू मारकर भी घायल किया है. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.दिलीप पटेल खुद की गाड़ी चलाता है. बुकिंग के लिए वह सरायपाली गया हुआ था. जहां से वापसी के दौरान मड़वारानी के पास एक दर्जन बदमाशों ने उसे रुकवाया. चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया. गंभीर रुप से घायल दिलीप ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना के बाद दिलीप घर पहुंचा तब चाकू उसके शरीर में धंसा हुआ था.जिसे लेकर पुलिस में शिकायत की गई है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया (Two incidents of robbery by stabbing in Korba) गया.''

जानकारी मिली है शिकायत नहीं आई : मड़वारानी के पास हो गया हादसे के मामले में मुर्गा टीआई राजेश जांगड़ा का कहना था कि इसकी जानकारी जरूर मिली है.लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर ही जानकारी दे पाऊंगा उसके आधार पर ही मामले की जांच करेंगे.''

ये भी पढ़ें- कोरबा के सीतामढ़ी में 40 से 50 लोग घर में घुसे और युवक की हत्या की

दोनों मामलों में एक जैसा चाकू : दोनों मामले मुख्य मार्गों पर हुए हैं. पहली घटना राताखार बाईपास रोड के पास हुई. जो कि दर्री कोरबा जाने का मुख्य मार्ग है. जबकि दूसरी घटना उरगा थाने के मड़वारानी के समीप हुई है. यह भी कोरबा चांपा मुख्य मार्ग है. रात के वक्त बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. दोनों ही मामलों में एक जैसे चाकू का उपयोग हुआ है. दोनों मामलों में हमलावर चाकू छोड़कर फरार हो गए हैं, ऐसी भी जानकारी मिली है. यह भी कई सवालों को जन्म दे रहा (korba crime news ) है.


कोरबा : बीते 2 दिनों में चाकूबाजी की दो घटनाएं हुई हैं. खास बात ये है कि दोनों ही मामलों में एक जैसे दिखने वाले चाकू का इस्तेमाल हुआ है. पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राताखार की है. जबकि दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र की है. दोनों ही मामलों में वाहन चालकों को अज्ञात हमलावरों ने अपना शिकार बनाया है. जिन्हें चाकू मारकर पैसे लूटे गए हैं. दोनों घटनाओं में पुलिस ने जांच की बात कही (knife gang active in korba) है.

कोरबा में चाकूबाज गिरोह सक्रिय, चाकू मारकर लूट की दो घटनाएं

कहां हुई पहली घटना : चाकू मारने का पहला मामला 1 दिन पहले का है.इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राताखार में हमलावरों ने वाहन चालक को चाकू मारा है.कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव (Korba Kotwali TI Rajeev Srivastava) ने बताया कि "राताखार में जोड़ा पुल के पास मूलत: झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के निवासी जितेंद्र ट्रक लेकर जा रहे थे। जोकि पिछले 6 महीने से ड्राइविंग का काम कर रहे हैं. जितेंद्र मानिकपुर खदान से अनूपपुर की ओर कोयला लेकर परिवहन कर रहे थे. राताखार के पाद दो युवकों से विवाद हुआ. युवकों ने जितेंद्र को चोट पहुचाई है.मामले में जांच की जा रही है".इस मामले में घायल जितेंद्र का कहना है कि "2 लोगों ने पेट में चाकू मार दिया. लूटपाट भी की है".




कहां हुई दूसरी घटना : चाकूबाजी का दूसरा मामला उरगा थाने का है. जिसमें बदमाशों ने एक पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट करते हुए. उसके पर्स में रखे करीब 8 हजार रुपए और उसका लाईसेंस लूट लिया है. मामले में वाहन चालक दिलीप पटेल(28) को चाकू मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया है. घायल दिलीप पटेल के भाई राजेश ने बताया कि "बदमाशों से उसे चाकू मारकर भी घायल किया है. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.दिलीप पटेल खुद की गाड़ी चलाता है. बुकिंग के लिए वह सरायपाली गया हुआ था. जहां से वापसी के दौरान मड़वारानी के पास एक दर्जन बदमाशों ने उसे रुकवाया. चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया. गंभीर रुप से घायल दिलीप ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना के बाद दिलीप घर पहुंचा तब चाकू उसके शरीर में धंसा हुआ था.जिसे लेकर पुलिस में शिकायत की गई है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया (Two incidents of robbery by stabbing in Korba) गया.''

जानकारी मिली है शिकायत नहीं आई : मड़वारानी के पास हो गया हादसे के मामले में मुर्गा टीआई राजेश जांगड़ा का कहना था कि इसकी जानकारी जरूर मिली है.लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर ही जानकारी दे पाऊंगा उसके आधार पर ही मामले की जांच करेंगे.''

ये भी पढ़ें- कोरबा के सीतामढ़ी में 40 से 50 लोग घर में घुसे और युवक की हत्या की

दोनों मामलों में एक जैसा चाकू : दोनों मामले मुख्य मार्गों पर हुए हैं. पहली घटना राताखार बाईपास रोड के पास हुई. जो कि दर्री कोरबा जाने का मुख्य मार्ग है. जबकि दूसरी घटना उरगा थाने के मड़वारानी के समीप हुई है. यह भी कोरबा चांपा मुख्य मार्ग है. रात के वक्त बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. दोनों ही मामलों में एक जैसे चाकू का उपयोग हुआ है. दोनों मामलों में हमलावर चाकू छोड़कर फरार हो गए हैं, ऐसी भी जानकारी मिली है. यह भी कई सवालों को जन्म दे रहा (korba crime news ) है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.