कोरबा: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजापुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव नियंत्रण और रोकथाम सहित विकास कार्यों की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बस्तर के सांसद दीपक बैज और विधायक विक्रम मंडावी विशेष रूप से शामिल हुए.
मंत्री ने बीजापुर के कलेक्टर के.डी कुंजाम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और सभी विभागीय अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में वनोपज आधारित लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को बेहतर रोजगार की संभावना निर्मित करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में जिले से रोजगार के लिए श्रमिकों का पलायन रोका जा सके.
कोरोना रोकथाम और नियंत्रण की ली जानकारी
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीजापुर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल, आईसोलेशन वार्ड, कोरोना टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने बताया कि 'जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. अभी तक जिले में कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है'.
जिले में 500 लोगों में से 400 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
कलेक्टर ने बताया कि 'जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां पर आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. कोरोना टेस्टिंग जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से की जा रही है. जिले में अब तक 500 लोगों की जांच की गई जिसमें 400 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है. कलेक्टर ने राजस्व प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि विवादित प्रकरणों में लगभग 72 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है जिलें में अविवादित प्रकरण नहीं है और सीमांकन के 80 प्रकरण पूरे हो चुके हैं'.
मनरेगा के तहत श्रमिकों को मिल रहा काम
राजस्व मंत्री ने बीजापुर जिले में बाहर से आने वाले मजदूरों के बारे में भी जानकारी ली. जिला पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विभागीय जानकारी देते हुए कहा कि 'महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से जिले में लगभग 22 हजार श्रमिक काम कर रहे हैं'. सीईओ ने बताया कि '91 ग्रामों में काम चल रहा है जिसमें 600 डबरी और 500 तालाब का काम है'.
बीजापुर में 9 लाख बांसों की कटाई
कलेक्टर ने बताया कि 'सालों से बंद बांस उत्पादन को बीजापुर जिले में फिर से शुरू किया गया है. इस साल अभी तक लगभग 9 लाख बांसों की कटाई की गई है, जिसमें श्रमिकों को 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है'. इसके लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को बधाई दी.
पढ़ें- कोरबा: सड़क पर बिखरी राख बनी लोगों के लिए मुसीबत, जिम्मेदार बेसुध
वनोपज संग्राहकों को नकद भुगतान की अपील
इधर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से आग्रह करते हुए कहा कि 'जिले में वनोपज संग्राहकों का भुगतान चेक के माध्यम से किया जा रहा है जो कि वर्तमान समय में कोरोना के खतरे को देखते हुए बेहद चिंतनीय है. लोगों को नकदी के लिए बैंक के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं. अगर भुगतान राशि को नकद देने कि सुविधा की जाए, तो लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा'. जिस पर मंत्री जयसिंह ने वनोपज संग्राहकों को वनोपज के उचित दाम नकद मिले इसके लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने कृषि बीज भंडारण की दी जानकारी
कलेक्टर ने कृषि बीज भंडारण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'जिले में 40 हजार क्विंटल बीज का भंडारण हुआ था, जिसमें से 19 हजार क्विंटल का वितरण किया जा चुका है और मई माह में ही शेष बीजों का वितरण भी पूरा कर लिया जाएगा'.
इधर राजस्व मंत्री ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने बारिश से पहले अधूरे पड़े निर्माण काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.