ETV Bharat / city

अवैध सट्टा के मामलों में कोरबा पुलिस की कार्रवाई - साइबर टीम

Illegal Betting in Korba: कोरबा: कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध सट्टा के तीन अलग अलग मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस व साइबर टीम ने अवैध सट्टा के खिलाने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की है. korba Crime news

Illegal Betting in Korba
अवैध सट्टा के तीन मामलों में पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 4:50 PM IST

कोरबा: कोतवाली थाना पुलिस ने सट्टा के तीन अलग अलग मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व साइबर ने अवैध सट्टा (Illegal Betting in Korba) के खिलाने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 अलग अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त तीनों आरोपियों से लगभग 21000 रूपए सट्टा पट्टी के साथ 1650 रूपए नगदी रकम जप्त किया गया है. korba Crime news

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस ने जानकारी दी है कि "इस मामले में आरोपी किशन लाल राठौर(32), दुआस राम पटेल(42) और मनी गिरी गोस्वामी(35) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत एक दिन पहले पुलिस ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: Korba News: कोरबा में 15 दिन पहले जंगल से गायब हुए युवक का नरकंकाल मिला

एशिया कप फाइनल के बाद भी सट्टा किंग हुआ था गिरफ्तार: हाल ही में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच समाप्त होने के दूसरे दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा था कि "उनसे सट्टा खिलाने में प्रयोग किए जाने वाला 5 मोबाइल सहित करीब 1 करोड़ रुपए का सट्टा खेलाने का हिसाब मिला है. इस अवैध सट्टा पट्टी के हिसाब को जप्त किया गया था. हालांकि इनसे नगद रकम के तौर पर कुछ भी जप्त नहीं हो पाया था. रकम की जप्ती शून्य थी. एशिया कप के बाद पुलिस ने प्रतीक कुमार विधवानी(34), राजकुमार श्रीवास(38) और रवि निषाद(41) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि यह शहर के सट्टा किंग है.

पौश इलाकों में ही फैला सट्टा पट्टी का पूरा नेटवर्क: ऑनलाइन सट्टा पट्टी या कागज पर लिखित सट्टा लिखकर इस तरह का अवैध कारोबार संचालित करने वाले सभी आरोपी शहर के आसपास के हैं. 1 दिन पहले गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी हों या फिर एशिया कप फाइनल के बाद गिरफ्तार हुए सभी आरोपी. इन सभी का ठिकाना कोतवाली थाना क्षेत्र है. अधिकतर पुरानी बस्ती, रानी रोड व सीतामनी निवासी हैं. तो कुछ आरोपी शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के निवासी हैं. जिसके आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि कोतवाली थाना क्षेत्र और जिला मुख्यालय के सबसे पौश इलाकों में ही सट्टा पट्टी का पूरा नेटवर्क फैला हुआ है.

कोरबा: कोतवाली थाना पुलिस ने सट्टा के तीन अलग अलग मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व साइबर ने अवैध सट्टा (Illegal Betting in Korba) के खिलाने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 अलग अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त तीनों आरोपियों से लगभग 21000 रूपए सट्टा पट्टी के साथ 1650 रूपए नगदी रकम जप्त किया गया है. korba Crime news

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस ने जानकारी दी है कि "इस मामले में आरोपी किशन लाल राठौर(32), दुआस राम पटेल(42) और मनी गिरी गोस्वामी(35) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत एक दिन पहले पुलिस ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: Korba News: कोरबा में 15 दिन पहले जंगल से गायब हुए युवक का नरकंकाल मिला

एशिया कप फाइनल के बाद भी सट्टा किंग हुआ था गिरफ्तार: हाल ही में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच समाप्त होने के दूसरे दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा था कि "उनसे सट्टा खिलाने में प्रयोग किए जाने वाला 5 मोबाइल सहित करीब 1 करोड़ रुपए का सट्टा खेलाने का हिसाब मिला है. इस अवैध सट्टा पट्टी के हिसाब को जप्त किया गया था. हालांकि इनसे नगद रकम के तौर पर कुछ भी जप्त नहीं हो पाया था. रकम की जप्ती शून्य थी. एशिया कप के बाद पुलिस ने प्रतीक कुमार विधवानी(34), राजकुमार श्रीवास(38) और रवि निषाद(41) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि यह शहर के सट्टा किंग है.

पौश इलाकों में ही फैला सट्टा पट्टी का पूरा नेटवर्क: ऑनलाइन सट्टा पट्टी या कागज पर लिखित सट्टा लिखकर इस तरह का अवैध कारोबार संचालित करने वाले सभी आरोपी शहर के आसपास के हैं. 1 दिन पहले गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी हों या फिर एशिया कप फाइनल के बाद गिरफ्तार हुए सभी आरोपी. इन सभी का ठिकाना कोतवाली थाना क्षेत्र है. अधिकतर पुरानी बस्ती, रानी रोड व सीतामनी निवासी हैं. तो कुछ आरोपी शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के निवासी हैं. जिसके आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि कोतवाली थाना क्षेत्र और जिला मुख्यालय के सबसे पौश इलाकों में ही सट्टा पट्टी का पूरा नेटवर्क फैला हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.