ETV Bharat / city

कोरबा में हेलीपैड के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, वार्ड पार्षद ने जताया विरोध - कोरबा जिला प्रशासन

कोरबा में एसईसीएल के द्वारा लगाए गए नर्सरी में लोगों के कब्जा ने बवाल खड़ा कर दिया. यहां स्थानीय पार्षद के साथ कुछ लोगों ने पहुंचकर कब्जे को अवैध बताया,जबकि खुद एसईसीएल और प्रशासन के बीच यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर जमीन किसकी है? इधर, वार्ड पार्षद ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस पर कब्जाधारकों ने पार्षद और अन्य लोगों के साथ नोंकझोंक की.

Action against encroachment on green belt of Korba helipad
कोरबा हेलीपैड के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:08 PM IST

कोरबाः जिले में घंटाघर से एसईसीएल जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे हेलीपैड और नर्सरी में कुछ लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है. वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह और स्थानीय कुछ लोग इस कब्जे को अवैध बता रहे हैं. उन्होंने मंगलवार के दिन इस कब्जे को हटाने की कोशिश की. जिसपर कब्जाधारक विरोध में उतर गए. इधर, कोरबा जिला प्रशासन, नगर निगम और एसईसीएल के बीच भी जमीन को लेकर स्थिति साफ नहीं है.

कोरबा हेलीपैड के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

एसईसीएल के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन नजूल की है और जिला प्रशासन इसे एसईसीएल की जमीन बता रहा है. ऐसे में वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को अगले एक दिन का समय दिया है. कहा है कि एक दिन के भीतर अगर इस जमीन से कब्जा नहीं हटवाया गया तो 6 जनवरी को वार्ड वासियों के साथ खुद पहुंचकर हेलीपैड पर कब्जा करेंगे.

नारायणपुर में ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांगों पर उठाई आवाज

कब्जे के विरोध में हाथापाई की कोशिश

वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कब्जा धारकों ने साड़ी की रस्सियों से पेड़ों को बांध दिया है और अपने लिए जगह चिन्हित कर रहे हैं. विरोध करने पर हाथापाई की स्थिति बनी. कोरबा शहरी क्षेत्र में अवैध कब्जा का खेल चरम पर है. घंटाघर से एसईसीएल जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे हेलीपैड बनाया गया है. उसके दोनों ओर एसईसीएल ने नर्सरी लगा रखी है. जहां लोगों ने कब्जा कर रखी है.

कोरबाः जिले में घंटाघर से एसईसीएल जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे हेलीपैड और नर्सरी में कुछ लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है. वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह और स्थानीय कुछ लोग इस कब्जे को अवैध बता रहे हैं. उन्होंने मंगलवार के दिन इस कब्जे को हटाने की कोशिश की. जिसपर कब्जाधारक विरोध में उतर गए. इधर, कोरबा जिला प्रशासन, नगर निगम और एसईसीएल के बीच भी जमीन को लेकर स्थिति साफ नहीं है.

कोरबा हेलीपैड के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

एसईसीएल के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन नजूल की है और जिला प्रशासन इसे एसईसीएल की जमीन बता रहा है. ऐसे में वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को अगले एक दिन का समय दिया है. कहा है कि एक दिन के भीतर अगर इस जमीन से कब्जा नहीं हटवाया गया तो 6 जनवरी को वार्ड वासियों के साथ खुद पहुंचकर हेलीपैड पर कब्जा करेंगे.

नारायणपुर में ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांगों पर उठाई आवाज

कब्जे के विरोध में हाथापाई की कोशिश

वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कब्जा धारकों ने साड़ी की रस्सियों से पेड़ों को बांध दिया है और अपने लिए जगह चिन्हित कर रहे हैं. विरोध करने पर हाथापाई की स्थिति बनी. कोरबा शहरी क्षेत्र में अवैध कब्जा का खेल चरम पर है. घंटाघर से एसईसीएल जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे हेलीपैड बनाया गया है. उसके दोनों ओर एसईसीएल ने नर्सरी लगा रखी है. जहां लोगों ने कब्जा कर रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.