ETV Bharat / city

कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों ने किया सड़क जाम

कोरबा के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों की दहशत जारी है. शनिवार को हाथियों ने एनएच जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को भगाया. Elephants block road in Pasan range

Elephants block road in Pasan range
टघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथी
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 2:06 PM IST

कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों का दहशत बनी हुई है. हाथी इलाके में ही यहां वहां घूम रहे हैं. हाथियों के डर की वजह से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है. शनिवार शाम तीन हाथियों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. जिसकी वजह से दो घंटे पेंड्रा कोरबा मार्ग जाम रहा. वन विभाग के कर्मचारी इस समय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इस वजह से ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. Elephants block road in Pasan range

पसान रेंज में हाथियों ने लगाया जाम

कोरबा के कटघोरा में हाथियों से निपटने ग्रामीण तैयार

पसान रेंज में हाथियों की दहशत: पिछले कुछ दिनों से हाथियों के उत्पात से पसान क्षेत्र घिरा हुआ है. ग्रामीण अपनी फसल और घरों को बचाने रतजगा कर रहे हैं. हाथियों को भगाने के लिये आस पास के सरपंच खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. ग्राम सरपंच अपने दल बल के साथ हाथियों को भगाने में लगे हुए हैं.

14 हाथियों का दल पसान में : कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पसान वन परिक्षेत्र में 14 हाथियों का दल पिछले एक पखवाड़े से डेरा जमाए हुए हैं. यहां के गांव खमरिया से होते हुए हाथियों का दल वर्तमान में गांव सेन्हा के इर्द गिर्द मंडरा रहा है. हाथियों का यह दल दिन में जंगल में रहता है. जबकि शाम और देर रात होते ही रिहायशी इलाकों में गांव के पास पहुंच जाता है. जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं.

मई तक दर्ज हुए हैं 2500 से अधिक प्रकरण : हाथियों का उत्पात कटघोरा वन मंडल में किस कदर जारी है. इसका अंदाजा वन विभाग से मिले आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक वन विभाग ने हाथियों के द्वारा जनहानि, फसल, मकान और अन्य संपत्तियों के नुकसान के लिए 2244 प्रकरण दर्ज किये हैं. जिसके एवज में ग्रामीणों को विभाग की ओर से 12 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. इसी तरह अप्रैल से लेकर 10 मई तक की स्थिति में 279 प्रकरण और दर्ज किए गए. जिसके एवज में 2 लाख 46 हजार 953 रुपये की मुआवजा राशि ग्रामीणों को वितरित की गई है. इस दौरान हाथी के हमले से 7 लोगों की मौत भी हुई है.

कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों का दहशत बनी हुई है. हाथी इलाके में ही यहां वहां घूम रहे हैं. हाथियों के डर की वजह से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है. शनिवार शाम तीन हाथियों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. जिसकी वजह से दो घंटे पेंड्रा कोरबा मार्ग जाम रहा. वन विभाग के कर्मचारी इस समय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इस वजह से ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. Elephants block road in Pasan range

पसान रेंज में हाथियों ने लगाया जाम

कोरबा के कटघोरा में हाथियों से निपटने ग्रामीण तैयार

पसान रेंज में हाथियों की दहशत: पिछले कुछ दिनों से हाथियों के उत्पात से पसान क्षेत्र घिरा हुआ है. ग्रामीण अपनी फसल और घरों को बचाने रतजगा कर रहे हैं. हाथियों को भगाने के लिये आस पास के सरपंच खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. ग्राम सरपंच अपने दल बल के साथ हाथियों को भगाने में लगे हुए हैं.

14 हाथियों का दल पसान में : कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पसान वन परिक्षेत्र में 14 हाथियों का दल पिछले एक पखवाड़े से डेरा जमाए हुए हैं. यहां के गांव खमरिया से होते हुए हाथियों का दल वर्तमान में गांव सेन्हा के इर्द गिर्द मंडरा रहा है. हाथियों का यह दल दिन में जंगल में रहता है. जबकि शाम और देर रात होते ही रिहायशी इलाकों में गांव के पास पहुंच जाता है. जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं.

मई तक दर्ज हुए हैं 2500 से अधिक प्रकरण : हाथियों का उत्पात कटघोरा वन मंडल में किस कदर जारी है. इसका अंदाजा वन विभाग से मिले आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक वन विभाग ने हाथियों के द्वारा जनहानि, फसल, मकान और अन्य संपत्तियों के नुकसान के लिए 2244 प्रकरण दर्ज किये हैं. जिसके एवज में ग्रामीणों को विभाग की ओर से 12 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. इसी तरह अप्रैल से लेकर 10 मई तक की स्थिति में 279 प्रकरण और दर्ज किए गए. जिसके एवज में 2 लाख 46 हजार 953 रुपये की मुआवजा राशि ग्रामीणों को वितरित की गई है. इस दौरान हाथी के हमले से 7 लोगों की मौत भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.