कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में आपसी विवाद में एक युवक ने अपने साढ़ू की नाक पर काट दिया. इसके बाद आरोपी अमित टंडन वहां से फरार हो गया है. इस घटना में घायल दाउराम खरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के परिजन ने बताया कि आरोपी अमित नशे की हालत में था और उसने मामूली विवाद में दाउराम की नाक पर काट लिया.
बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के बाद जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत
उरगा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि तिलकेजा के रहने वाले दाउराम खरे के घर उनका साढ़ू अमित टंडन आया हुआ था. दोनों घर पर बैठ कर खाना खा रहे थे. इस दौरान अमित ने घर जाने की जिद की जिस पर दाउराम ने उसे तेज बारिश होने की वजह से घर जाने से मना किया. इस बात से नाराज होकर अमित ने अपने दांत से दाउराम की नाक पर काट लिया. दाउराम की हालत बिगड़ते देख उनके परिजनों ने उसे जिला अस्पातल में भर्ती कराया. दाउराम की स्थिति गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत उरगा थाने में की है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
नशे में था आरोपी
दाउराम की बहन ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में उनके घर पहुंचा था, उसके साथ उसकी गर्भवती पत्नि भी थी. तेज बारिश होने की वजह से दाउराम ने उसे घर जाने से मना किया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि अमित ने दाउराम पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. आरोपी दाउराम की पत्नी की बहन का पति है जो किसी काम से उनके घर पर आया हुआ था.