कोरबाः कोरबा के एनटीपीसी टाउनशिप (NTPC Township of Korba) में स्थापित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल (Video of student beating goes viral) होने के बाद जिले में आक्रोश है. मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने जांच के आदेश दिए हैं. कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन ने दोषी शिक्षक व प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. राजनीतिक दलों के छात्र संगठन भी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी में हैं.
कोरबा में मालिक का पैसा हड़पने के मकसद से फर्जी लूट की शिकायत, पुलिस ने आरोपी नौकर को दबोचा
एक दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
पूरी घटना केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की है. शिक्षक मनोज ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 छात्र की बाल पकड़कर बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जिले भर में पूरे दिन इस घटना को लेकर चर्चा होती रही. मंगलवार को पेरेंट्स सोसिएशन ने वायरल वीडियो के संबंध में DEO को ज्ञापन सौंपा. प्राचार्य को भी निलंबित करने की मांग पेरेंट्स एसोसिएशन ने DEO से की. ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षक मनोज नौवीं के छात्र को बर्बर तरीके से पीटे हैं.
जिसके बाद कोरबा जिले के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. इस घटना में स्कूल प्राचार्य ए नागमणि की भूमिका भी निंदनीय है. वहशियाना तरीके से मारपीट करने वाले शिक्षक को बर्खास्त करने के बजाय पीड़ित छात्र एवं उसके परिजनों को दबाव डालकर समझौता कराने के लिए विवश किया गया है. कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन घटना की कड़ी भर्त्सना करता है. प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से मांग करता है कि दोषी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाए. शिक्षक का किसी भी स्कूल में रहना खतरनाक है. छात्र-छात्राओं के लिए वह भय का माहौल निर्मित कर सकते हैं. पेरेंट्स एसोसिएशन ने दोषी शिक्षक व प्राचार्य पर तत्काल एफआईआर की मांग की है.
कोरिया में बंदर का पिल्ला प्रेम देख भाव विभोर हो रहे लोग, बिस्किट मिलने पर भी नहीं छोड़ा साथ
विद्यार्थी परिषद ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है. जिसमें जिला संयोजक श्याम ध्रुव ने उल्लेख किया है कि एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक मनोज कुमार के द्वारा नौवीं के छात्र को बाल खींचकर जानवरों की तरह बुरी तरीके से मारपीट किया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दर्री थाना में भी मामले को रफा-दफा कर दिया गया है.
DEO ने गठित किया जांच दल
विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक के विरुद्ध तीन दिनों के भीतर कठोर कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं. खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. मामले में 2 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन को दोषी शिक्षक पर कार्रवाई के लिए लिखने की बात डीईओ ने कही है.