ETV Bharat / city

कोरबा में 2 दिन से लापता डिलीवरी ब्वॉय,जांजगीर जिले में मिली लाश, क्या है रहस्य? - डिलीवरी ब्वॉय

dead body found in janjgir district कोरबा के कुसमुंडा निवासी एक युवक की लाश पड़ोसी जिले में मिली है. जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के बरबसपुर में युवक का शव नहर में बहकर पहुंचा. मृत युवक कोरबा से लापता था. अब उसका शव 40 किलोमीटर दूर नहर में बहकर कैसे पहुंचा? यह रहस्य बना हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक युवक ऑनलाइन शॉपिंग साइट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था.

Delivery boy missing for two days in Korba
से लापता डिलीवरी ब्वॉय,जांजगीर जिले में मिली लाश
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:11 PM IST

कोरबा: जांजगीर चांपा के बरबसपुर के बड़ी नहर में एक युवक की लाश मिली है. मामला अकलतरा थाना क्षेत्र (Delivery boy missing for two days in Korba) का है. यहां ग्रामीणों ने देखा कि एक लाश बरबसपुर नहर में पुल के पास अटकी हुई है. तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से लाश को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की. जिसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक सुमित पटेल (21 वर्ष) की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई. वो विजय नगर कुसमुंडा जिला कोरबा का रहने वाला बताया जा रहा हैं. dead body found in janjgir district

चैनपुर में निवासरत था मृतक: वर्तमान में मृतक चैनपुर (कोरबा जिला) गांव में रह रहा था. मृतक के परिजन संतोष कुमार पटेल ने बताया कि "छोटे भाई ओमप्रकाश की मौत के बाद सुमित और उसकी मां को वह अपने साथ कुसमुंडा अपने घर लाया था. पिता की मौत के समय सुमित की उम्र करीब 1 साल थी. अभी 2 साल पहले सुमित और उसकी मां कुसमुंडा छोड़कर चैनपुर गांव में रहने लगे थे. यहां वो पिछले 3 महीने से फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता था".

यह भी पढ़ें: कोरबा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत


2 अक्टूबर को काम पर जाने के बाद फिर नहीं लौटा घर: मृतक के भाई ने यह भी बताया कि "रोजाना की तरह मृतक 2 अक्टूबर को काम पर निकला था. लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. मां से उसी दिन शाम के साढ़े 5 बजे उसकी आखिरी बार बात हुई थी. उसने कहा था कि वो बस एक-दो घंटे में घर पहुंच रहा है. लेकिन जब वो बहुत देर बाद भी वापस नहीं लौटा, तो उसकी मां ने उसे कॉल किया. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उसकी मां ने उसके दोस्तों और आस पास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चला." परिजन संतोष कुमार पटेल ने बताया कि "3 अक्टूबर की देर शाम उन्हें अकलतरा पुलिस (जांजगीर-चांपा जिला) से सुमित की लाश मिलने की जानकारी मिली. इसके बाद वे मौके के लिए रवाना हो गए.

पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई: कोरबा के ग्राम चैनपुर से अकलतरा के बरबसपुर नहर की दूरी 40 किलोमीटर है. उतनी दूर से लाश बहकर आई है. प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा ने बताया कि "मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. उसके परिजनों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कि कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल जांच जारी है."

कोरबा: जांजगीर चांपा के बरबसपुर के बड़ी नहर में एक युवक की लाश मिली है. मामला अकलतरा थाना क्षेत्र (Delivery boy missing for two days in Korba) का है. यहां ग्रामीणों ने देखा कि एक लाश बरबसपुर नहर में पुल के पास अटकी हुई है. तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से लाश को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की. जिसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक सुमित पटेल (21 वर्ष) की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई. वो विजय नगर कुसमुंडा जिला कोरबा का रहने वाला बताया जा रहा हैं. dead body found in janjgir district

चैनपुर में निवासरत था मृतक: वर्तमान में मृतक चैनपुर (कोरबा जिला) गांव में रह रहा था. मृतक के परिजन संतोष कुमार पटेल ने बताया कि "छोटे भाई ओमप्रकाश की मौत के बाद सुमित और उसकी मां को वह अपने साथ कुसमुंडा अपने घर लाया था. पिता की मौत के समय सुमित की उम्र करीब 1 साल थी. अभी 2 साल पहले सुमित और उसकी मां कुसमुंडा छोड़कर चैनपुर गांव में रहने लगे थे. यहां वो पिछले 3 महीने से फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता था".

यह भी पढ़ें: कोरबा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत


2 अक्टूबर को काम पर जाने के बाद फिर नहीं लौटा घर: मृतक के भाई ने यह भी बताया कि "रोजाना की तरह मृतक 2 अक्टूबर को काम पर निकला था. लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. मां से उसी दिन शाम के साढ़े 5 बजे उसकी आखिरी बार बात हुई थी. उसने कहा था कि वो बस एक-दो घंटे में घर पहुंच रहा है. लेकिन जब वो बहुत देर बाद भी वापस नहीं लौटा, तो उसकी मां ने उसे कॉल किया. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उसकी मां ने उसके दोस्तों और आस पास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चला." परिजन संतोष कुमार पटेल ने बताया कि "3 अक्टूबर की देर शाम उन्हें अकलतरा पुलिस (जांजगीर-चांपा जिला) से सुमित की लाश मिलने की जानकारी मिली. इसके बाद वे मौके के लिए रवाना हो गए.

पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई: कोरबा के ग्राम चैनपुर से अकलतरा के बरबसपुर नहर की दूरी 40 किलोमीटर है. उतनी दूर से लाश बहकर आई है. प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा ने बताया कि "मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. उसके परिजनों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कि कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल जांच जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.