कोरबा : कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरा के राशन दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है . संचालक मृत हितग्राहियों का राशन कई वर्षों से डकार रहा है. वहीं जीवित हितग्राहियों को राशन के लिए भटकना पड़ रहा है. इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण पोंडी उपरोड़ा SDM कार्यालय पहुंचे. SDM ने त्वरित कार्यवाई करते हुए राशन दुकान संचालक को निलंबित कर दिया है.
पीडीएस संचालकों की मनमानी : ग्रामीण इलाकों में राशन दुकान संचालकों की मनमानी से लगातार पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्रामीण परेशान हैं. सभी ग्रामीणों के लिए राशन, सरकार संचालकों को उपलब्ध कराती है. लेकिन राशन हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पाता है.पूर्व में कई गई शिकायत पर जांच कमेटी से भी संचालक द्वारा बदसलूकी की गई थी. जिसे लेकर कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सेमरा पंचायत के पीड़ित ग्रामीणों ने पोंडी उपरोड़ा SDM कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंदजी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा.
दुकान का संचालक बदलने की मांग : ग्रामीणों ने शिवमंदिर स्वसहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. SDM ने बताया कि ग्रामीणों ने राशन न मिलने और मृत व्यक्तियों के नाम से राशन की हेराफेरी को लेकर शिकायत दी है. जिस पर जल्द ही जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी. SDM ने इस मामले पर त्वरित कार्यवाई करते हुए दुकान संचालक को निलंबित कर दिया।