ETV Bharat / city

कोरबा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फिर से शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन - Collector Jandarshan on every Tuesday in Korba

Collector Jandarshan start in Korba: कोरबा में मंगलवार से कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. कलेक्टर रानू साहू ने लोगों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.

Collector Jandarshan will start in Korba
कोरबा में शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:41 PM IST

कोरबा: विगत कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बाद शासन और प्रशासन ने भी जनता से दूरी बना ली थी. साप्ताहिक तौर पर होने वाले कलेक्टर जनदर्शन पर भी ग्रहण लग गया था. अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, तब जनता की फरियाद सुनने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होगा. लंबे समय बाद मंगलवार महिला दिवस के दिन से कलेक्टर जनदर्शन की शुरुआत होगी. कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन होगा. जिसमें कलेक्टर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहकर जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे.

कोरबा में हर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन
जिले के लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से फिर से हर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन में लोग अपनी मांगों, समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के सामने पेश कर सकेंगे. जिसका निराकरण किया जाएगा. जनदर्शन से लोगों के लंबे समय से राजस्व, कृषि, बिजली, आवास, पानी और विभिन्न प्रकार की लंबित समस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: 9 मार्च को पेश होगा बजट, इस सत्र में कुल 13 बैठकें होगी

कोरोना महामारी के कारण जनदर्शन कार्यक्रम को स्थगित किया गया था. लोग ऑनलाइन माध्यम से समस्याएं और शिकायतें भेज रहे थे. कलेक्टर रानू साहू ने लोगों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.

अधिकारियों पर बनता है दबाव
कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर एक तरह से दरबार लगाते हैं. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं. जनता सीधे अपनी शिकायत कलेक्टर के पास करते हैं. इस दौरान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों व विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ जाती है. जनदर्शन में मिली शिकायतों के समाधान के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी जाती है. जिसके कारण जनता से जुड़ी विभिन्न प्रकार के समस्याओं के समाधान का अधिकारियों पर दबाव रहता है.

कोरबा: विगत कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बाद शासन और प्रशासन ने भी जनता से दूरी बना ली थी. साप्ताहिक तौर पर होने वाले कलेक्टर जनदर्शन पर भी ग्रहण लग गया था. अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, तब जनता की फरियाद सुनने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होगा. लंबे समय बाद मंगलवार महिला दिवस के दिन से कलेक्टर जनदर्शन की शुरुआत होगी. कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन होगा. जिसमें कलेक्टर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहकर जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे.

कोरबा में हर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन
जिले के लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से फिर से हर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन में लोग अपनी मांगों, समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के सामने पेश कर सकेंगे. जिसका निराकरण किया जाएगा. जनदर्शन से लोगों के लंबे समय से राजस्व, कृषि, बिजली, आवास, पानी और विभिन्न प्रकार की लंबित समस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: 9 मार्च को पेश होगा बजट, इस सत्र में कुल 13 बैठकें होगी

कोरोना महामारी के कारण जनदर्शन कार्यक्रम को स्थगित किया गया था. लोग ऑनलाइन माध्यम से समस्याएं और शिकायतें भेज रहे थे. कलेक्टर रानू साहू ने लोगों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.

अधिकारियों पर बनता है दबाव
कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर एक तरह से दरबार लगाते हैं. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं. जनता सीधे अपनी शिकायत कलेक्टर के पास करते हैं. इस दौरान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों व विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ जाती है. जनदर्शन में मिली शिकायतों के समाधान के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी जाती है. जिसके कारण जनता से जुड़ी विभिन्न प्रकार के समस्याओं के समाधान का अधिकारियों पर दबाव रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.