ETV Bharat / city

कोरबा में कोरोना संक्रमण से महिला की मौत - woman died from corona infection

काफी दिनों बाद कोरबा से डराने वाली खबर आई है. गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमित महिला की इलाज की दौरान (woman dies of corona infection) मौत हो गई.

chhattisgarh-corona-update-woman-died-from-corona-infection-in-korba
कोरबा में कोरोना से महिला की मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:55 PM IST

कोरबा: जिले में कोरोना (corona update in korba) ने लंबे समय बाद एक बार फिर हलचल पैदा की है. गुरुवार की सुबह जिले के ESIC कोविड हॉस्पिटल में कोरोना से एक महिला के मौत (woman dies of corona infection) की पुष्टि हुई है. जिससे अफसरों में हड़कंप है. हालांकि अफसरों ने सभी जरूरी इंतजाम मौजूद होने की बात कही है. गुरुवार को तीजा का पर्व मनाया जा रहा है. लोग घरों में पूजा के लिए एकत्र हो रहे हैं. तीजा के दौरान बाजारों में भी काफी हलचल देखने को मिली है.

एक दिन पहले जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें से 7 मरीज एक ही परिवार से हैं. कोरबा शहर से एक संक्रमित महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई. शेष 11 नए संक्रमितों का उपचार जारी है. कोरबा में गजरा साइड बांकीमोगरा जो SECL कालोनी क्षेत्र है. वहां से एक ही परिवार के 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं. इनमें 4 महिला व 3 पुरुष शामिल हैं. जिनमें 3 बच्चे भी हैं. इसके अलावा कोसाबाड़ी, मोतीसगर पारा, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के तुमान, बरबसपुर और कसनिया में एक-एक संक्रमित मिले है. मोतीसगर पारा की 43 साल की संक्रमित महिला ने ESIC हॉस्पिटल में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस सूचना के बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.

देश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण मामले, पिछले 24 घंटे में 43,263 नए केस, 338 की मौत

प्रदेश में 48 संक्रमित
प्रदेश में एक दिन पहले जारी मेडिकल बुलेटिन में 48 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमे सबसे अधिक 12 कोरबा जिले के हैं, हालांकि 7 एक ही परिवार के होने से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लेकिन मौजूदा हालात ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर जरूर खींच दी है.

कोरबा: जिले में कोरोना (corona update in korba) ने लंबे समय बाद एक बार फिर हलचल पैदा की है. गुरुवार की सुबह जिले के ESIC कोविड हॉस्पिटल में कोरोना से एक महिला के मौत (woman dies of corona infection) की पुष्टि हुई है. जिससे अफसरों में हड़कंप है. हालांकि अफसरों ने सभी जरूरी इंतजाम मौजूद होने की बात कही है. गुरुवार को तीजा का पर्व मनाया जा रहा है. लोग घरों में पूजा के लिए एकत्र हो रहे हैं. तीजा के दौरान बाजारों में भी काफी हलचल देखने को मिली है.

एक दिन पहले जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें से 7 मरीज एक ही परिवार से हैं. कोरबा शहर से एक संक्रमित महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई. शेष 11 नए संक्रमितों का उपचार जारी है. कोरबा में गजरा साइड बांकीमोगरा जो SECL कालोनी क्षेत्र है. वहां से एक ही परिवार के 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं. इनमें 4 महिला व 3 पुरुष शामिल हैं. जिनमें 3 बच्चे भी हैं. इसके अलावा कोसाबाड़ी, मोतीसगर पारा, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के तुमान, बरबसपुर और कसनिया में एक-एक संक्रमित मिले है. मोतीसगर पारा की 43 साल की संक्रमित महिला ने ESIC हॉस्पिटल में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस सूचना के बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.

देश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण मामले, पिछले 24 घंटे में 43,263 नए केस, 338 की मौत

प्रदेश में 48 संक्रमित
प्रदेश में एक दिन पहले जारी मेडिकल बुलेटिन में 48 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमे सबसे अधिक 12 कोरबा जिले के हैं, हालांकि 7 एक ही परिवार के होने से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लेकिन मौजूदा हालात ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर जरूर खींच दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.