कोरबाः पसान थान्तर्गत आश्रित ग्राम बोकरा मुड़ी में एक महिला खेत के नामांतरण के लिए महीनों से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रही है. हद तो तब हो गई जब इस गरीब महिला से पटवारी ने नामांतरण के नाम पर हजारों की रिश्वत मांग कर दी. महिला ने ऐसा ही कुछ आरोप पटवारी पर लगाया है.
बोकरा मुड़ी की मुन्नी बाई ने बताया कि पटवारी ने उससे नामांतरण के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग की है. मुन्नी बाई के अनुसार पिता चतुर सिंह यादव की मृत्यु लगभग 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है. इसके दो बेटी व एक बेटा था. बाकी लोगों का 4.5 एकड़ खेत का बंटवारा हुआ. बाकी दोनों का बंटवारा पश्चात नामांतरण हो गया. लेकिन मुन्नी बाई का लगभग 1.5 एकड़ खेत के ऑनलाइन नामांतरण के लिए वह महीनों से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रही है. आज तक नामांतरण नहीं हुआ.
Nandkumar Baghel demanded euthanasia: सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, जानिए वजह ?
स्थानीय लोगों ने भी लगाया आरोप
पसान तहसील के अंतर्गत मुन्नी बाई जैसे दूसरे फरियादियों ने बताया कि जमीन संबंधी किसी काम के लिए पटवारी पैसे की मांग करता है. उसने इसके लिए 10 से 20 हजार का रेट निर्धारित कर रखा है. इस संबंध में खुद पटवारी दामोदर तिवारी ने कहा कि मुन्नी बाई से पैसों की मांग बिल्कुल गलत है. मैंने किसी प्रकार का पैसा नहीं मांगा. मामला पुराना है, इसलिए थोड़ा वक्त लगेगा.
इधर, क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि मुझे भी मामले की शिकायत मिली है. पोंडी उपरोड़ा SDM को बताया गया है. उनसे ऐसे भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए कहा गया है.