कोरबा : निहारिका क्षेत्र के रिहायशी इलाके में घर के अंदर घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Rampur police caught accused Somu) लिया है.आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए परिवार के साथ भी मारपीट की थी. जिसकी शिकायत रामपुर चौकी में हुई.लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी. जिसके बाद अगले दिन महिला आयोग सदस्य अर्चना उपाध्याय ने परिवार को साथ ले जाकर रिपोर्ट लिखवाई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को मामले के आरोपी सोमू को गिरफ्तार कर लिया. सोमू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.
कैसे हुई कार्रवाई : छेड़छाड़ की घटना के बाद सोमू अग्रवाल के विरुद्ध पीड़ित परिवार शिकायत लेकर रामपुर चौकी (Rampur police action) पहुंचा था. शिकायती पत्र में सोमू के अलावा उसके साथियों का भी जिक्र था. तत्काल कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने परिवार को घंटों इंतजार कराया.अगले दिन महिला आयोग के दबाव में पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिसमे ये बताया गया कि सोमू अपने साथियों के साथ घर में घुसा और किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. उसने परिवार को मारने की भी धमकी दी थी.जिसके बाद पुलिस ने मारपीट की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में भी सोमू को आरोपी बनाया.
ये भी पढ़ें- युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
1 दिन बाद एसपी ने दिए सख्त निर्देश : घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने कड़े निर्देश दिए. एसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा. थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को सख्त निर्देश मिलते ही आरोपी को दबोचा गया. वैधानिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया. इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.