कवर्धा : पंडरिया ब्लॉक के कुंडा ग्राम पंचायत नरौली में पीडीएस सेल्स मैन के खिलाफ खाद्य सामग्री वितरण नहीं करने का आरोप लगा(rigged in Naroli Gram Panchayat PDS of Pandariya)है. जिसकी शिकायत कुंडा थाने में की गई थी. नरोली के शासकीय उचित मूल्य की दुकान नरौली का संचालक सेवा सहकारी समिति खैरझिटी नया के माध्यम से हो रही थी. जिसमे शत्रुघ्न चंद्राकर विक्रेता के रूप में तैनात हैं. शासकीय उचित मूल्य के संबंध में हितग्राहियों ने खाद्य निरीक्षक कवर्धा एवं निरीक्षक पंडरिया से भी शिकायत की गई थी. जिसकी जांच के बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई.
जांच के बाद कार्रवाई : 2 मार्च 22 को खाद्य निरीक्षक कवर्धा एवं खाद्य निरीक्षण पंडरिया(Food Inspector Pandariya and Kawardha) ने संयुक्त रुप से पंचनामा किया गया. विक्रेता सरपंच और ग्रामवासियों से भौतिक सत्यापन किया गया. जिसके बाद 127 क्विंटल चावल , 3.25 क्विंटल नमक और 6.40 क्विंटल शक्कर मिला.जो कि मई माह के आवंटन के विरुद्ध भंडारित किया गया था.
क्या है नियम : विक्रेता ने अप्रैल 2022 में खाद्य वितरण नहीं किए जाने पर एवं कुल 130.84 क्विंटल चावल, 3.56 क्विंटल शक्कर एवं 3.56 नमक का अपयोजन किया था. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख 48 हजार 148 है. विक्रेता मुक्त सामाजिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कड़ी का 5,11,14 एवं 15 का स्पष्ट उल्लेख है जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दंड है.
ये भी पढ़ें- 148 पीडीएस दुकानों में नेटवर्क नहीं, राशन को तरस रहे हितग्राही
थाने में मामला दर्ज : थाना कुंडा के निरीक्षक प्रभारी शंकरलाल टंडन ने बताया कि थाना कुंडा में आकर चावल वितरण नहीं किए जाने की शिकायत पर अमित द्विवेदी के साथ संयुक्त टीम के ने लिखित शिकायत की थी. जिसमे ग्राम पंचायत नरौली के विक्रेता शत्रुघ्न चंद्राकर के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई थी. जिसकी विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी.