कवर्धा: बजार चारभाटा चौकी पुलिस ने कारवाई के दौरान फारार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद की थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था, इसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
खत्म हुई पुलिस की तलाश
19 दिसंबर को चारभाटा पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर ग्राम बंदौरा के पास वाहन को रोककर तलाशी ले रही थी, तभी दो आरोपियों के वाहन से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद हुआ. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत मे लेकर कारवाई कर रही थी. इसी दौरान एक आरोपी टेकचंद सतनामी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में थी.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी टेकचंद सतनामी रायपुर के पास डूमरतराई में छिपा हुआ है, सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और आरोपी को धर दबोचा. कवर्धा लाकर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है.