पंडरिया/कवर्धा: पाढ़ी के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं. ड्राइवर को झपकी आने की वजह से गाड़ी पेड़ से जा टकराई कार के सामने सीट पर बैठे सहकारी समिति के सदस्य और नानपुरी के सरपंच पति दिलेश चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हादसा, ट्रक ड्राइवर की मौत
दिलेश चंद्राकर अपने परिवार के साथ परिजन की अस्थियों को प्रयागराज गंगा नदी में विसर्जित करने गए हुए थे. लौटते समय पाढ़ी गांव के पास अचानक ड्राइवर को नींद आ गई और गाड़ी तेज रफ्तार से सीधे जाकर पेड़ से चकरा गई. इस हादसे में दिलेश चंद्राकर की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी में सवार अन्य 3 तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में कांग्रेस कार्यकर्ता मन्नू चंद्राकर भी शामिल है.
लगातार बढ़ रही सड़क हादसों की संख्या
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों बिलासपुर रायपुर हाइवे में एक ट्रक गड्ढे में जा गिरा इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसी अन्य गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक गड्ढे में जा गिरा. पुलिस ने बताया कि आधा ट्रक मिट्टी के अंदर फंस गया था. ट्रक को निकालने के लिए तीन हाइड्रा एक जेसीबी मशीन की जरूरत पड़ी, तब जाकर लाश ट्रक से निकाली जा सकी. दूसरी तरफ केशकाल में एक बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.