गढ़चिरौली: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. यहां के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पांच गाड़ियों में आग लगा दिया है. ये वाहन रोड निर्माण के काम में लगे हुए थे. नक्सलियों ने साइट में धावा बोला. सबसे पहले नक्सलियों ने साइट में काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाया. इसके बाद उन्हें काम ना करने की धमकी दी. नक्सलियों ने वाहनों से ही डीजल निकाला और फिर उसी से एक-एक करके पांच गाड़ियों में आग लगा (Naxalites set fire to vehicles in Gadchiroli) दी.
कितनी गाड़ियों को पहुंचा नुकसान : नक्सलियों ने सड़क निर्माण न करने की धमकी देते हुए 2 जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर समेत पांच वाहनों में आग लगाई है. इनमें से अब कोई भी वाहन काम के लायक नहीं बचा है. नक्सलियों ने साफ शब्दों में मजदूरों से कहा है कि यदि वो इसके बाद भी नहीं माने तो आने वाले समय में अंजाम बुरा होगा. कई बार मना करने के बाद भी इस क्षेत्र में निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया. जिसके बाद नक्सलियों ने आखिरकार पूरे वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, वाहनों को लगाई आग
किस क्षेत्र में हुई नक्सली घटना : गढ़चिरौली के हालेवारा थाना क्षेत्र के एटापल्ली इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा (Naxalite riots on Chhattisgarh Maharashtra border ) था. इस दौरान अचानक जंगल की ओर से बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे. हथियारों से लैस नक्सलियों ने मजदूरों को घेर लिया. नक्सलियों की आमद देखकर मजदूर भी काम बंद करके एक लाइन में खड़े हो गए. इसके बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य की जानकारी ली. मजदूरों ने काम कहां-कहां चल रहा है ये बताया. इसके बाद उन्हें चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने गाड़ी के डीजल टैंक से तेल निकालकर वाहनों में आग लगा दी.