राजनांदगांव : खैरागढ़ उप चुनाव की मतगणना जारी है. 21 वे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस की तरफ से यशोदा वर्मा ने जीत दर्ज की है. जिस तरह के रुझान आए हैं. कांग्रेस ने खैरागढ़ की बाजी अपने नाम कर ली है. वहीं कांग्रेस की खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा काम कर गई. जिसका नतीजा सभी के सामने है.
सोशल मीडिया में मीम वायरल : वहीं मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम वायरल (Meme on Khairagarh by election)हो रहे हैं. वही सोशल मीडिया में भी खैरागढ़ के जिला बनने की राह आसान होते देख लोग एक दूसरे को मीम के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पुष्पा का मीम छाया : पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग में झुकेगा नहीं को लेकर एक पेज ने मीम तैयार किया है. जिसमें पुष्पा की जगह सीएम भूपेश बघेल (Meme viral on Bhupesh Raman in Khairagarh by-election) नजर आ रहे हैं .पोस्ट में लिखा है " रमन विरोध करेगा तो खैरागढ जिला नहीं बनेगा क्या?? मैं झुकेगा नहीं खैरागढ़ को जिला बना के रहूंगा. " इसी तरह तरह के कई मीम ओर पोस्ट मतगणना के दौरान देखने को मिले.