कवर्धा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन जारी है. इसके तहत कबीरधाम जिले को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान जिले के सभी गुड़ उद्योग को बंद कर दिया गया था, लेकिन कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के साथ संयुक्त रूप से जिले के गुड़ उद्योगों का औचक निरीक्षण कर संचालित करने की अनुमति दी है.
कलेक्टर ने जिले के संचालित गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों से मिलकर राशन सामग्री की जानकारी ली और उद्योगों के मालिकों को निर्देश दिए कि श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तत्पर रहें. इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर उद्योग के मालिक पर कारवाई करने की हिदायत दी है.
श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश
कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर जिले के सभी गुड़ उद्योगों को बंद करा दिया गया था. जिससे गुड़ फैक्ट्री में काम करने आए अन्य राज्यों में श्रमिक लॉकडाउन में अपने घर नहीं जा पाए. अब गुड़ उद्योगों को फिर से प्रारंभ करने के आदेश के बाद कलेक्टर ने सभी की जानकारी लेते हुए एहतियात के तौर पर सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए निर्देश दिए हैं.
'सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का रखें ख्याल'
कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी श्रमिकों को छुट्टी न देने के कड़े निर्देश दिए हैं, साथ ही संचालक से काम कराते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हर तीन घंटे में हाथ अच्छी तरह से धुलाने के लिए निर्देशित किया है.