कवर्धा: जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर बड़ी कारवाई की है. आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब (Illegal liquor Mahua seized in Kawardha) जब्त किया है. यह मामला जिले के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के भेंडरानवगांव के जंगल का है. मुखबिर की सूचाना पर छापेमार कार्रवाई की गई है.
कवर्धा में अवैध शराब और महुआ जब्त: आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने ड्रम और गंज में महुआ शराब जब्त किया है. अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है. कवर्धा जिले के आबकारी अधिकारी जीपी दर्दी ने बताया कि '' कवर्धा जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहारा ब्लॉक के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के भेंडरानवगांव के जंगल में केरापानी नदी किनारे अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है. इस सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की.''
यह भी पढ़ें: Kawardha crime news आदिवासी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले डिप्टी रेंजर गिरफ्तार
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा: कवर्धा जिले के आबकारी अधिकारी जीपी दर्दी ने बताया कि '' लावारिस अवस्था में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और कच्चा महुआ बरामद हुआ है. मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. आरोपी की तलाश की जा रही है.'' आबकारी अधिकारी ने यह भी कहा है कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.