ETV Bharat / city

कवर्धा में पति ने ली पत्नी की जान, शराब के नशे में किया जानलेवा हमला - Murder in Kawardha Dullahpur village

कवर्धा में एक बार फिर शराब के कारण एक विवाहिता की जान चली गई. शराबी पति ने नशे की हालत में पत्नी पर हमला किया जो जानलेवा साबित (Drunken husband cruelty in Kawardha) हुआ.

Husband took wife life in Kawardha
कवर्धा में पति ने ली पत्नी की जान,
author img

By

Published : May 6, 2022, 2:21 PM IST

Updated : May 6, 2022, 3:50 PM IST

कवर्धा : जिले के दुल्लहपुर गांव में शराबी पति ने पत्नी की टंगिया से हमला करके अपनी पत्नी की जान ले (Murder in Kawardha Dullahpur village ) ली. विवाद शराब पीने से मना करने को लेकर हुआ था. जिसके बाद शराबी पति अपना आपा खो बैठा और पत्नी पर जानलेवा हमला किया. जिस वक्त पति अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला कर रहा था वो नशे में था. लेकिन अगले दिन जब नशा टूटा तो उसके होश ठिकाने आए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. क्योंकि उसकी पत्नी इस दुनिया में नहीं थी. गलती का एहसास होने के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया.

कवर्धा में पति ने ली पत्नी की जान

कैसे हुई वारदात : ये पूरा मामला कवर्धा जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र का है. जहां के दुल्लहपुर गांव में एक शराबी पति की आदतों से पत्नी परेशान थी. शराब पीने और काम नहीं करने की वजह से आए दिन घर में झगड़ा होता था. घटना वाले दिन पति पवन ध्रुव एक बार फिर शराब पीकर घर लौटा. जिस पर पत्नी पूजा ने ऐतराज जताया. बातों -बातों में बात मारपीट तक जा पहुंची. पहले तो पवन ने पत्नी को लाठियों से पीटा. इतने पर जब बेसुध होकर हो जमीन पर गिर गई. तो पास रखे टांगी से उसके सिर में हमला कर (Drunken husband cruelty in Kawardha) दिया. जिससे पूजा की थोड़ी देर बाद मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कवर्धा: दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

हत्या के बाद घर में सोया : पूजा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. इधर शराबी पवन घर में ही बिस्तर लगाकर सो गया. अगले दिन जब सुबह उसकी नींद टूटी तो पूजा का शव देखकर वो घबरा (Husband took wife life in Kawardha ) गया. किसी को पता ना चले इसलिए पवन घर से भाग गया.लेकिन पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी पवन को गिरफ्तार किया. पवन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

कवर्धा : जिले के दुल्लहपुर गांव में शराबी पति ने पत्नी की टंगिया से हमला करके अपनी पत्नी की जान ले (Murder in Kawardha Dullahpur village ) ली. विवाद शराब पीने से मना करने को लेकर हुआ था. जिसके बाद शराबी पति अपना आपा खो बैठा और पत्नी पर जानलेवा हमला किया. जिस वक्त पति अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला कर रहा था वो नशे में था. लेकिन अगले दिन जब नशा टूटा तो उसके होश ठिकाने आए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. क्योंकि उसकी पत्नी इस दुनिया में नहीं थी. गलती का एहसास होने के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया.

कवर्धा में पति ने ली पत्नी की जान

कैसे हुई वारदात : ये पूरा मामला कवर्धा जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र का है. जहां के दुल्लहपुर गांव में एक शराबी पति की आदतों से पत्नी परेशान थी. शराब पीने और काम नहीं करने की वजह से आए दिन घर में झगड़ा होता था. घटना वाले दिन पति पवन ध्रुव एक बार फिर शराब पीकर घर लौटा. जिस पर पत्नी पूजा ने ऐतराज जताया. बातों -बातों में बात मारपीट तक जा पहुंची. पहले तो पवन ने पत्नी को लाठियों से पीटा. इतने पर जब बेसुध होकर हो जमीन पर गिर गई. तो पास रखे टांगी से उसके सिर में हमला कर (Drunken husband cruelty in Kawardha) दिया. जिससे पूजा की थोड़ी देर बाद मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कवर्धा: दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

हत्या के बाद घर में सोया : पूजा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. इधर शराबी पवन घर में ही बिस्तर लगाकर सो गया. अगले दिन जब सुबह उसकी नींद टूटी तो पूजा का शव देखकर वो घबरा (Husband took wife life in Kawardha ) गया. किसी को पता ना चले इसलिए पवन घर से भाग गया.लेकिन पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी पवन को गिरफ्तार किया. पवन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Last Updated : May 6, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.