ETV Bharat / city

कवर्धा के पांडातराई में दो लाश मिलने से हड़कंप

कवर्धा में दो अलग-अलग इलाकों में युवकों की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हत्या या आत्महत्या इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

Dead bodies found in Kawardha
कवर्धा में युवकों के शव मिले
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 2:04 PM IST

कवर्धा: एक तरफ पूरा देश होली की रंग में डूबा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ कवर्धा में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई. शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों की संदिग्ध हालत में लाश मिली. पांडातराई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कवर्धा के पांडातराई में युवक की अधजली लाश (Half burnt body found in Pandatarai of Kawardha)

पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है. होली खेलने के दौरान गांव के लोगों ने खेत में अधजली युवक की लाश देखी. खबर गांव में फैलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान जुगेश साहू वार्ड क्रमांक 11 के रूप में हुई हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि जुगेश सुबह 3 बजे से घर से निकला था. पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर पहचान छिपाने लाश को जलाने की कोशिश की गई है.

Father Murdered in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने चर्च के फादर को उतारा मौत के घाट

दूसरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम भरेली के चन्द्रवंशी गुड़ फैक्ट्री का है. यहां एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली. युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला था और गुड़ फैक्ट्री में काम करता था. मृतक का नाम शाहनवाज खान है. बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक का अपने मामा के साथ खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. गुड फैक्ट्री के मालिक ने मामले की सूचना पांडातराई पुलिस की दी. आगे की कार्रवाई जारी है.

जिले की अतरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया की 'जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र में दो लाश मिली है. एक नगर पंचायत में जुगेश साहू नाम के युवक की खेत में अधजली लाश मिली है. दूसरा भरेली गांव में गुड़ के फैक्ट्री में फांसी के फंदे पर युवक का शव मिला. दोनों ही मामले में छानबीन की जा रही है. मामले का खुलासा जल्द होगा.

कवर्धा: एक तरफ पूरा देश होली की रंग में डूबा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ कवर्धा में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई. शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों की संदिग्ध हालत में लाश मिली. पांडातराई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कवर्धा के पांडातराई में युवक की अधजली लाश (Half burnt body found in Pandatarai of Kawardha)

पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है. होली खेलने के दौरान गांव के लोगों ने खेत में अधजली युवक की लाश देखी. खबर गांव में फैलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान जुगेश साहू वार्ड क्रमांक 11 के रूप में हुई हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि जुगेश सुबह 3 बजे से घर से निकला था. पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर पहचान छिपाने लाश को जलाने की कोशिश की गई है.

Father Murdered in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने चर्च के फादर को उतारा मौत के घाट

दूसरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम भरेली के चन्द्रवंशी गुड़ फैक्ट्री का है. यहां एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली. युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला था और गुड़ फैक्ट्री में काम करता था. मृतक का नाम शाहनवाज खान है. बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक का अपने मामा के साथ खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. गुड फैक्ट्री के मालिक ने मामले की सूचना पांडातराई पुलिस की दी. आगे की कार्रवाई जारी है.

जिले की अतरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया की 'जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र में दो लाश मिली है. एक नगर पंचायत में जुगेश साहू नाम के युवक की खेत में अधजली लाश मिली है. दूसरा भरेली गांव में गुड़ के फैक्ट्री में फांसी के फंदे पर युवक का शव मिला. दोनों ही मामले में छानबीन की जा रही है. मामले का खुलासा जल्द होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.