कवर्धा: दशरंगपुर पुलिस ने 07 माह पहले हुए चोरी के 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 07 महीने पहले दशरंगपुर बजार में किराना दुकान का दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी सबूतों को मिटाने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर लेकर फरार हो गए थे. पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. आखिरकार आरोपी को पकड़ने मे पुलिस को कामयाबी मिली. Kawardha crime news
संदिग्ध से पूछताछ की, तो चोरी का हुआ खुलासा: आरोपी सोनू यादव 24 साल निवासी दाढी जिला बेमेतरा का रहने वाला है. दूसरा आरोपी भोजराज चंद्राकर बनकराका जिला बेमेतरा का निवासी है. दोनों आरोपी समय समय पर कवर्धा जिले में दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इस बार फिर से चोरी करने की नियत से घुम रहे थे. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर के सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ की, तो चोरी का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें: कवर्धा में घोटालेबाज समिति प्रबंधक गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना से मिली कामयाबी: चौकी प्रभारी संजय मेरावी ने बताया कि "बीते दिनों गांव के किराना दुकान में चोरी की घटना हुई थी. आरोपी ने दुकान की पीछे का दिवाल तोड़कर दुकान में घुसे और किराना समान की चोरी किया. आरोपियों ने सबूत छुपने दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चूरा ले गए थे. पीडित की शिकायत के बाद से लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. आज दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि 02 संदिग्ध युवक गांव मे घुम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों की हिरासत में लेकर चौकी लाकर कड़ाई पूछताछ की. जिस पर आरोपियों ने जूर्म कुबूल कर किया. आरोपी सोनू और भोजराज ने बताया कि पिछले दिनों होली त्यौहार के समय दोनों आरोपी दशरंगपुर की किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे. इस बार दोबारा चोरी करने रेकी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.