कवर्धाः बीजेपी शासनकाल में बने नगर पालिका भवन का कांग्रेस ने नामकरण किया है. नगर पालिका भवन अब इंदिरा भवन के नाम से जाना जाएगा. नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को नगर विकास सहित अन्य जनहित विषयों को लेकर 2020 में चौथी बार बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में 26 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक में 5.61 करोड़ रुपये से कई विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि कवर्धा शहर के विकास के लिए पालिका की पूरी टीम प्रतिबद्व है. उन्होंने बताया कि शहर विकास के लिए लाए गए सभी प्रस्तावों पर चर्चा कर संकल्प पारित किया गया. नगर पालिका परिषद कवर्धा भवन का निर्माण लगभग सात वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल में किया गया था. जिसका नामकरण अब तक नहीं हुआ था. अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने भवन का नाम इंदिरा भवन रखे जाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही वार्ड क्रं. 08 में नवनिर्मित गार्डन का नाम राजीव पार्क और आचार्य पं. गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय से लेकर आदिवासी मंगल भवन मार्ग का नाम विद्या पथ रखे जाने का प्रस्ताव सदस्यों के बीच रखा गया.
5 करोड़ 61 लाख रुपये का भेजा गया प्रस्ताव
शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की. साथ ही परिषद के लिए लाए गये सभी प्रस्ताव पर एक-एक कर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि कवर्धा शहर के विकास के लिए 5 करोड़ 61 लाख रुपये का संकल्प पारित किया गया है. राशि की मांग के लिए शासन को प्रस्ताव निर्देशित किया गया है. राशि प्राप्त होते ही शहर के विकास में तेजी आयेगी और शहर की सुंदरता बढे़गी. वहीं पूरा पालिका परिवार नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए संकल्पित है.
पढ़ें- बिलासपुर: नगर पालिका में अंदरूनी कलह उफान पर, फिर एक BJP पार्षद ने दिया इस्तीफा
इन जगहों पर होगा सौंदर्यीकरण का काम
राजनांदगांव मार्ग में मुक्तिधाम से लेकर स्वर्ण जयंती कालोनी तक 1.62 लाख रुपये का प्रस्ताव
स्वर्ण जयंती कालोनी से राजनांदगांव तिराहा ठाठ होटल तक 82 लाख रुपये का प्रस्ताव
बिलासपुर रोड काली मंदिर मार्ग से लेकर मिनीमाता चौक तक 66.04 लाख रुपये का प्रस्ताव
बिलासपुर रोड सकरी नदी से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक 44 लाख रुपये का प्रस्ताव
रायपुर रोड तिराहा बाईपास से गुरुनाला तक 38 लाख रुपये का प्रस्ताव
शहर के चार प्रमुख मार्गों में लोहे का प्रवेश द्वार निर्माण कार्य कराये जाने के लिए 24 लाख रुपये का प्रस्ताव
भंडारी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराये जाने के लिए 40 लाख रुपये का प्रस्ताव
वन विभाग कार्यालय के सामने रिक्त भूमि पर चैपाटी निर्माण कार्य कराये जाने के लिए 20 लाख रुपये का प्रस्ताव
पढ़ें- निगम की कार्रवाई: स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तोड़ रहा मकान
बरसात और धूप से राहत के लिए बनेगा भव्य शेड
नगर का हृदय स्थल वीर स्तंभ सिग्नल चौक पर महानगरों की तर्ज पर भव्य शेड का निर्माण किया जायेगा. जिसके लिए 85 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर राशि मांग के लिए शासन को भेजा गया है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बरसात के दिनों में बारिश से और गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए यह शेड तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बरसात व चिलचिलाती गर्मी के दिनों में सिग्नल के पास राहगीर सिग्नल छूटने का इंतजार करते हैं. उनको पानी और धूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमैन, सांसद प्रतिनिधि, नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे.