कवर्धा : छत्तीसगढ़ में 16 जून को बड़े धूमधाम के साथ शाला प्रवेशोत्सव (School Entrance Festival in Kawardha) मनाया गया. कवर्धा जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक ममता चंद्राकर,पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रवेशोत्सव में बरती गई लापरवाही : प्रवेशोत्सव तो बड़े धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी चर्चा का विषय बने रहें. दरअसल कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से हुई. जिसमें सभी अतिथियों के साथ स्कूली बच्चे खड़े रहे. लेकिन राजकीय गीत के दौरान डीईओ कार्यक्रम हाल के सामने गप्पे लड़ा रहे थे. जो चर्चा का विषय बना रहा. वहीं इस मामले पर डीईओ से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो वे स्पष्ट तौर पर राजकीय गीत में शामिल होने का झूठ बोलकर अपना बचाव करते (kawardha news) रहे.
स्कूल की बिल्डिंग है बदहाल: वहीं जिस आत्मानंद स्कूल में सत्र की शुरुआत हुई. वह उद्घाटन से पहले ही सुर्खियों में है. दरअसल आत्मानंद स्कूल भवन का अभी उद्घाटन भी नही हुआ है. लेकिन भवन में कई जगह अभी से दरारें पड़ गई है. बारिश के पानी और सीपेज के कारण कई स्थानों पर टाइल्स टूटने लगी (Negligence in Kawardha Swami Atmanand School) है. इसके अलावा बच्चों के क्लासरूम में बिजली फिटिंग भी अधूरी है. जिससे बच्चों की जान पर खतरा मंडराने लगा है.
क्या है प्रशासन की सफाई : हालांकि इस मामले से कलेक्टर ने अपने आपको अनजान बताते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है. लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि शासन की महत्वपूर्ण एवं ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक इस योजना पर पलीता लगाने वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है.