ETV Bharat / city

कवर्धा: DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला - kawardha

कवर्धा में DSP की गाड़ी (DSP Ramkumar Burman) ने डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें कुछ मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि कई मजदूर गाड़ी की चपेट में आ गए.

bemetara-dsp-burman-car-trampled-workers-sitting-on-the-divider-in-kawardha
DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:07 PM IST

कवर्धा: बेमेतरा DSP आर बर्मन (DSP Ramkumar Burman) की गाड़ी ने डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंद (DSP car trampled workers ) दिया. जिसमें 4 मजदूर घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कवर्धा में कर्फ्यू (curfew in kawardha) के चलते ड्यूटी पर DSP आए हुए हैं. ड्राइवर की लापरवाही से हादसा होना बताया जा रहा है.

पूरी घटना कवर्धा के भोजली तलाब के पास मजदूर बजार की है. जहां शनिवार को तकरीबन 12:30 बजे बेमेतरा मुख्यालय में SDOP के प्रभार में पदस्थ DSP आर बर्मन की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे डिवाइडर पर बैठे मजदूर उसकी चपेट में आ गए. गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़ते ही मजदूर भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन 4 मजदूरों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है.

रायपुर में कफन ओढ़कर प्रदर्शन करने वाले 30 कोरोना योद्धा गिरफ्तार

ये बात सामने आ रही है कि दुर्घटना के समय DSP आर बर्मन गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उनका ड्राइवर अधिकारी की गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था. इसी दौरान तेज गति होने के कारण भोजली तालाब के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.

दुर्ग : यूको बैंक में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार

चालक की छोटी सी भूल से हो गया बढ़ा हादसा

सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर लापरवाही से वाहन चलते हुए भोजली तलाब के पास मोड वाहन तेज गति से चलते वाहन का दरवाजा खोलकर गुटखा थूक रहा था. इसी दौरान वाहन नियंत्रण हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर मे चढ़ गई. डिवाइडर के उपर रोजी-रोटी की तलाश मे बैठे मजदूरों को अपने चपेट मे ले लिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त वहां दर्जन भर मजदूर बैठे हुए थे. गाड़ी को अपनी ओर आते देख भागे. लेकिन चार मजदूरों में विजय पटेल, रज्जू पटेल, हरीराम पटेल और फगूराम पटेल वाहन की चपेट मे आ गए.

अपने घर पर मौजूद थे डीएसपी

कवर्धा में कुछ दिनों से विवाद के चलते धारा 144 और कर्फ्यू लगाया गया. जिसमें प्रदेश भर के पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई. इसी ड्यूटी पर कुछ दिनों से बेमेतरा जिला मुख्यालय मे एसडीओपी के पद पर पदस्थ डीएसपी आर के बर्मन मौजूद हैं. वह सुबह में जब अधिकारी अपने रुम में मौजूद थे, तब ड्राइवर सरकारी वाहन लेकर नास्ता करने निकला था. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. डीएसपी आर के बर्मन ने बताया कि सुबह जब मैं रुम में था तो ड्राइवर ने फोन कर बताया था कि कुछ काम से सरकारी गाड़ी लेकर आया हुआ हूं. भोजली तलाब के पास डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ गई. ज्यादा हताहत नहीं है. मजदूरों को चोट लगने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

कवर्धा: बेमेतरा DSP आर बर्मन (DSP Ramkumar Burman) की गाड़ी ने डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंद (DSP car trampled workers ) दिया. जिसमें 4 मजदूर घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कवर्धा में कर्फ्यू (curfew in kawardha) के चलते ड्यूटी पर DSP आए हुए हैं. ड्राइवर की लापरवाही से हादसा होना बताया जा रहा है.

पूरी घटना कवर्धा के भोजली तलाब के पास मजदूर बजार की है. जहां शनिवार को तकरीबन 12:30 बजे बेमेतरा मुख्यालय में SDOP के प्रभार में पदस्थ DSP आर बर्मन की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे डिवाइडर पर बैठे मजदूर उसकी चपेट में आ गए. गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़ते ही मजदूर भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन 4 मजदूरों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है.

रायपुर में कफन ओढ़कर प्रदर्शन करने वाले 30 कोरोना योद्धा गिरफ्तार

ये बात सामने आ रही है कि दुर्घटना के समय DSP आर बर्मन गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उनका ड्राइवर अधिकारी की गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था. इसी दौरान तेज गति होने के कारण भोजली तालाब के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.

दुर्ग : यूको बैंक में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार

चालक की छोटी सी भूल से हो गया बढ़ा हादसा

सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर लापरवाही से वाहन चलते हुए भोजली तलाब के पास मोड वाहन तेज गति से चलते वाहन का दरवाजा खोलकर गुटखा थूक रहा था. इसी दौरान वाहन नियंत्रण हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर मे चढ़ गई. डिवाइडर के उपर रोजी-रोटी की तलाश मे बैठे मजदूरों को अपने चपेट मे ले लिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त वहां दर्जन भर मजदूर बैठे हुए थे. गाड़ी को अपनी ओर आते देख भागे. लेकिन चार मजदूरों में विजय पटेल, रज्जू पटेल, हरीराम पटेल और फगूराम पटेल वाहन की चपेट मे आ गए.

अपने घर पर मौजूद थे डीएसपी

कवर्धा में कुछ दिनों से विवाद के चलते धारा 144 और कर्फ्यू लगाया गया. जिसमें प्रदेश भर के पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई. इसी ड्यूटी पर कुछ दिनों से बेमेतरा जिला मुख्यालय मे एसडीओपी के पद पर पदस्थ डीएसपी आर के बर्मन मौजूद हैं. वह सुबह में जब अधिकारी अपने रुम में मौजूद थे, तब ड्राइवर सरकारी वाहन लेकर नास्ता करने निकला था. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. डीएसपी आर के बर्मन ने बताया कि सुबह जब मैं रुम में था तो ड्राइवर ने फोन कर बताया था कि कुछ काम से सरकारी गाड़ी लेकर आया हुआ हूं. भोजली तलाब के पास डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ गई. ज्यादा हताहत नहीं है. मजदूरों को चोट लगने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.