ETV Bharat / city

यह अस्पताल मरीजों का ही नहीं मवेशियों का भी है ठिकाना! - हॉस्पिटल में घूमता मवेशी

जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ-साथ मवेशी भी बिंदास घूम रहे हैं. ऐसा एक वीडियों सामने आया है.

बिंदास घूमता मवेशी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:49 PM IST

कवर्धा : हॉस्पिटल मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए हैं, लेकिन जब वहां मवेशी भी डेरा डालने लगे, तो हॉस्पिटल का दशा और दुर्दशा दोनों ही बदल सकते हैं. ऐसा ही नजारा जिला चिकित्सालय में देखने को मिला, जहां मवेशी और मरीज दोनों ही एक साथ घूमते हुए नजर आए.

मरीजों के साथ-साथ मवेशी भी बिंदास घूम रहे

दरअसल, जिला चिकित्सालय में सुबह के 11:30 बजे मवेशी काफी देर तक बिंदास घूमता नजर आया. जब मीडिया ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया तब जाकर स्टाफ के लोगों ने मवेशी को भगाना शुरू किया.

बता दें यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह का मामला संज्ञान में आ चुका है. पूर्व मे भी इसी तरह मवेशी अस्पताल परिसर के अंदर घुमते देखे जा चुके हैं. इसके बावजूद अस्पताल के प्रबंधक इस तरह की लापरवाही को नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह की लापरवाही मरीजों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इस संबंध में जब हमने हॉस्पिटल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की तो, उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

कवर्धा : हॉस्पिटल मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए हैं, लेकिन जब वहां मवेशी भी डेरा डालने लगे, तो हॉस्पिटल का दशा और दुर्दशा दोनों ही बदल सकते हैं. ऐसा ही नजारा जिला चिकित्सालय में देखने को मिला, जहां मवेशी और मरीज दोनों ही एक साथ घूमते हुए नजर आए.

मरीजों के साथ-साथ मवेशी भी बिंदास घूम रहे

दरअसल, जिला चिकित्सालय में सुबह के 11:30 बजे मवेशी काफी देर तक बिंदास घूमता नजर आया. जब मीडिया ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया तब जाकर स्टाफ के लोगों ने मवेशी को भगाना शुरू किया.

बता दें यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह का मामला संज्ञान में आ चुका है. पूर्व मे भी इसी तरह मवेशी अस्पताल परिसर के अंदर घुमते देखे जा चुके हैं. इसके बावजूद अस्पताल के प्रबंधक इस तरह की लापरवाही को नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह की लापरवाही मरीजों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इस संबंध में जब हमने हॉस्पिटल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की तो, उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Intro:जिला चिकित्सालय के व्यवस्था पर सवाल मरिजों के बीच काफी वक्त तक बिंदास घुमता रहा मवेशी , इस तरह की लापरवाही से हस्पिटल मे आने वाले मरीजों के साध घटीत हो सकती है घटना।Body:एंकर- पुरा मामला जिला चिकित्सालय कवर्धा का है आज सुब्ह के 11:30 हस्पिटल परिसर मे जब मवेशी को घुमते देखा गया,
काफी वक्त तक मवेशी घुमता रहा अस्पताल परिसर मे
और जब मिडिया के लोगों ने इस मामले मे विडियों बनान सुरू किया तो तब जाकर मवेशी को बहार भगाया गया जबकि जिला चिकित्सालय मे सौकड़ों
स्टाफ कार्यरत होने के बावजूद इस तरहा की व्यवस्था बड़ा सवाल है, इस तरह की लापरवाही है कभी भी कोई बडी़ दुर्घटना मरीजों के साथ घट सकती है,

Conclusion:आपको बता दे यहां पहला मामला नही है इससे पहले भी इस तरह का मामला हो चुका है।पूर्व मे भी इसी तरहा मवेशी अस्पताल परिसर के अंदर घुमते हुए देखा जा चुका है , उसके बावजूद अस्पताल के प्रबंधक इस तरह की लापरवाही को नजरअंदाज कर देते है, इस तरह कि लापरवाही से मरीजों पर बडी़ घटना का खतरा बना रहता है।

इस संबंध मे जब हमने हस्पिटल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नही हो पाया एवं उन्होंने फोन भी नही उठाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.