कवर्धा : हॉस्पिटल मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए हैं, लेकिन जब वहां मवेशी भी डेरा डालने लगे, तो हॉस्पिटल का दशा और दुर्दशा दोनों ही बदल सकते हैं. ऐसा ही नजारा जिला चिकित्सालय में देखने को मिला, जहां मवेशी और मरीज दोनों ही एक साथ घूमते हुए नजर आए.
दरअसल, जिला चिकित्सालय में सुबह के 11:30 बजे मवेशी काफी देर तक बिंदास घूमता नजर आया. जब मीडिया ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया तब जाकर स्टाफ के लोगों ने मवेशी को भगाना शुरू किया.
बता दें यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह का मामला संज्ञान में आ चुका है. पूर्व मे भी इसी तरह मवेशी अस्पताल परिसर के अंदर घुमते देखे जा चुके हैं. इसके बावजूद अस्पताल के प्रबंधक इस तरह की लापरवाही को नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह की लापरवाही मरीजों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इस संबंध में जब हमने हॉस्पिटल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की तो, उनसे संपर्क नहीं हो पाया.