ETV Bharat / city

सुकमा के दरभा इलाके में लकड़ी तस्कर सक्रिय, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - सुकमा की परपा पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

सुकमा जिले के दरभा इलाके से पुलिस ने एक लकड़ी तस्कर (Sukma darbha police arrested a wood smuggler) को दबोचा है. आरोपी के पास से पुलिस ने चिरान की लकड़ी बरामद की है. बरामदगी के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया गया.

Sukma darbha police arrested a wood smuggler
सुकमा के दरभा इलाके में लकड़ी तस्कर सक्रिय
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 7:21 PM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ वन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद बस्तर में लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए (timber smugglers active in sukma) हैं. मंगलवार को जंगल से कटाई किए गए चिरान की तस्करी करते एक तस्कर को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दरभा वन परिक्षेत्र के कापानार इलाके में लकड़ी तस्कर सक्रिय (Wood smugglers active in Kapanar area) था. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर ने दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर लकड़ी तस्करी: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी सहित वाहन किया जब्त, तस्कर फरार

एक आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में चिरान को जब्त किया. पुलिस ने आरोपी तस्कर और जब्त चिरान को वनपरिक्षेत्र कार्यालय (Forest Range Office to wood) पहुंचाया. जहां उसका आंकलन किया गया. जब्त चिरान की अनुमानित कीमत 15 हजार रुपए आंकी गयी है. साथ ही गिरफ्तार तस्कर लोकेश जैन के कब्जे से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है. फिलहाल वन परिक्षेत्र के अधिकारी तस्कर के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं.

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ वन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद बस्तर में लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए (timber smugglers active in sukma) हैं. मंगलवार को जंगल से कटाई किए गए चिरान की तस्करी करते एक तस्कर को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दरभा वन परिक्षेत्र के कापानार इलाके में लकड़ी तस्कर सक्रिय (Wood smugglers active in Kapanar area) था. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर ने दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर लकड़ी तस्करी: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी सहित वाहन किया जब्त, तस्कर फरार

एक आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में चिरान को जब्त किया. पुलिस ने आरोपी तस्कर और जब्त चिरान को वनपरिक्षेत्र कार्यालय (Forest Range Office to wood) पहुंचाया. जहां उसका आंकलन किया गया. जब्त चिरान की अनुमानित कीमत 15 हजार रुपए आंकी गयी है. साथ ही गिरफ्तार तस्कर लोकेश जैन के कब्जे से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है. फिलहाल वन परिक्षेत्र के अधिकारी तस्कर के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.