दंतेवाड़ा : बैलाडीला किरंदुल एनएमडीसी परियोजना (Kirandul NMDC Project) में कार्यरत क्लर्क पर दैहिक शोषण का आरोप लगा है. विधवा ठेका श्रमिक की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम डी बाबू है. जिस पर महिला ठेका श्रमिक ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है. जब महिला ने आरोपी से शादी करने को कहा तो वो अपनी बात से मुकर गया और महिला को जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा पुलिस की पहल: महिलाओं के लिए अभिव्यक्ति एप लॉन्च
शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई: महिला ठेका श्रमिक ने पहले लोक लाज के डर से मामले की जानकारी किसी को नहीं दी.लेकिन जब क्लर्क ने हदें पार की तो महिला ने पुलिस को सारे मामले की जानकारी दे दी. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी क्लर्क पर शारीरिक शोषण (Physical abuse on accused clerk) और जान से मारने की धमकी देने की धाराएं लगाकर गिरफ्तारी की. आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.