जगदलपुर : महाराष्ट्र पुलिस को नक्सलियों को खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ओडिशा से 70 लाख की इनामी महिला नक्सली को पति के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में आई महिला नक्सली नर्मदा गढ़चिरौली में जवानों पर हुए हमले की मास्टरमाइंड है. गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हो गए थे.
गिरफ्तार नक्सली नर्मदा पर 40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और 22 से ज्यादा आदिवासियों की हत्या का आरोप है. नर्मदा गढ़चिरौली क्षेत्र में डीकेएसजेडसी के सदस्य के रूप में सक्रिय थी. वहीं उसका पति किरण नक्सलियों की पत्रिका प्रभात के लिए लिखने का काम करता था.