जगदलपुर: बस्तर में सोमवार को मौसम ने करवट बदली, जिससे बस्तरवासियों को राहत मिली है. दोपहर के बाद मौसम में आए बदलाव से जिले में तेज हवा चलने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है.
जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर बस्तर और उसके आस-पास के इलाके में देखा जा रहा है. इस वजह से बस्तर में दोपहर से ही तेज हवा के चलने के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है. इधर मौसम में आए बदलाव से बस्तरवासियों को तेज धूप और गर्मी से काफी राहत मिली है.
मौसम बदलते ही तापमान में आई गिरावट
बस्तर में जहां दोपहर 2 बजे तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था. वहीं मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और वर्तमान में बस्तर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस है.
48 घंटे तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक फिलहाल 48 घंटे तक बस्तर में ऐसे ही मौसम बने रहेंगे. वहीं जगदलपुर के साथ संभाग के कुछ इलाके में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है.