कांकेर : अज्ञात महिला के अधजले शव (ladies half burnt body exposed) मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति और उसकी तीसरी पत्नी को हिरासत में लिया है. दोनों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पति ने अपनी तीसरी पत्नी की मदद से दूसरी बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसके शव को जिले से दूर कोकड़ी मार्ग ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया.
आरोपी ने की हैं तीन शादियां : पुलिस के मुताबिक आरोपी तुलसीदास मानिकपुरी (accused Tulsidas Manikpuri) ने तीन शादियां की हैं. पहली शादी आरोपी ने 2009 में की, जिससे उसका तलाक हो गया. इसके बाद दूसरी शादी उसने 2014 में की. लेकिन साल 2021 में उसे एक बार फिर प्यार हुआ. इस बार उसने बिना तलाक के ही शादी कर ली. शादी के बाद से ही तुलसीदास का अपनी दूसरी पत्नी से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने तीसरी पत्नी इंद्राणी मानिकपुरी के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया.
ये भी पढ़ें- कांकेर में महिला की अधजली लाश मिली
मार्कफेड में क्षेत्र सहायक के पद पर तैनात है आरोपी : विवेचना अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि मृतिका का पति तुलसीदास मानिकपुरी मार्कफेड में क्षेत्रसहायक के पद पर तैनात है. हत्या के बाद आरोपी शव को सफारी वाहन से बरौदा से कोकड़ी लेकर आ गया. जहां उसने पेट्रोल डालकर साक्ष्य छिपाने की बात कबूली है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रायपुर , बालोद , कवर्धा , दुर्ग जिलों में खोजबीन की गई. आरोपी बार बार अपना स्थान बदल रहा था. हत्या में शामिल उसकी पत्नी इंद्राणी मानिकपुरी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया.