कांकेर : पुलिस ने युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है. कांकेर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने दिनांक 23 मार्च को शिकायत दर्ज की थी. युवती में थाने में शिकायत करते कहा था कि उनके नाम की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर (obscene post with fake id in kanker) उसमे युवती का प्रोफाइल फोटो लगाकर कोई अज्ञात व्यक्ति आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर रहा है.
शिकायत के आधार पर कार्रवाई : कांकेर पुलिस ने जांच के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (social networking site facebook) से जानकारी प्राप्त की . आपत्तिजनक पोस्ट के आईपी के संबंध में साइबर सेल कांकेर की सहायता से पता चला कि युवराज कोडोपी निवासी चिनौरी ने अपने मोबाइल डिवाइस में युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है. इसके बाद आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में फर्जी आईडी बनाकर 64 हजार रुपए की ठगी
मोबाइल में थे अश्लील कंटेंट : आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर युवराज को गिरफ्तार किया गया.आरोपी के कब्जे से फर्जी अकाउंट तैयार करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जिसमें युवती का फर्जी फेसबुक अकाउंट होना पाया गया. साथ ही कई आपत्तिजनक पोस्ट भी मोबाइल में मिले हैं. आरोपी शासकीय कोमल देव अस्पताल कांकेर में नर्सिंग स्टाफ मेल के पद पर तैनात है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है.