ETV Bharat / city

बीजापुर में हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई बड़ी वारदातों में था शामिल - बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान

Naxalite arrested in Bijapur : बीजापुर पुलिस ने बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इस अभियान में पामेड़ पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है.

Naxalite arrested in Bijapur
बीजापुर में हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 8:19 PM IST

बीजापुर :छत्तीसगढ़ पुलिस (Naxalite arrested in Bijapur) ने माओवादियों के घर वापसी को लेकर बड़ा अभियान चलाया है. इससे प्रभावित होकर कई हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. बावजूद इसके कुछ नक्सली नेता भोले भाले ग्रामीणों को गुमराह करने में जुटे हैं. बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist campaign in Bijapur) जोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में थाना पामेड़ और कोरबा 204 की संयुक्त टीम जारपल्ली की ओर सर्चिंग अभियान में निकली थी. अभियान के दौरान जारपल्ली से पामेड़ एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी देवा उर्फ दीपक को घेराबंदी करके पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था.

ये भी पढ़ें-बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

कई बड़ी घटनाओं में था शामिल

गिरफ्तार माओवादी 19 सितंबर 2018 को रासपल्ली और एर्रापल्ली के जंगलों मेें पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना (Firing incident on police party) में शामिल था. गिरफ्तार माओवादी वर्ष 2009 से माओवादी संगठन में शामिल होकर सक्रिय है. क्षेत्र में आईईडी लगाने एवं स्पाईक लगाने का कार्य (IED installation and spike installation) करता है. इस माओवादी के विरूद्ध थाना पामेड़ में कार्यवाही कर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है. लगातार पुलिस सर्चिंग के कारण माओवादी पकड़ में आ रहे हैं. जिससे इलाके में अब शांति बहाल हो रही है.

बीजापुर :छत्तीसगढ़ पुलिस (Naxalite arrested in Bijapur) ने माओवादियों के घर वापसी को लेकर बड़ा अभियान चलाया है. इससे प्रभावित होकर कई हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. बावजूद इसके कुछ नक्सली नेता भोले भाले ग्रामीणों को गुमराह करने में जुटे हैं. बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist campaign in Bijapur) जोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में थाना पामेड़ और कोरबा 204 की संयुक्त टीम जारपल्ली की ओर सर्चिंग अभियान में निकली थी. अभियान के दौरान जारपल्ली से पामेड़ एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी देवा उर्फ दीपक को घेराबंदी करके पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था.

ये भी पढ़ें-बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

कई बड़ी घटनाओं में था शामिल

गिरफ्तार माओवादी 19 सितंबर 2018 को रासपल्ली और एर्रापल्ली के जंगलों मेें पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना (Firing incident on police party) में शामिल था. गिरफ्तार माओवादी वर्ष 2009 से माओवादी संगठन में शामिल होकर सक्रिय है. क्षेत्र में आईईडी लगाने एवं स्पाईक लगाने का कार्य (IED installation and spike installation) करता है. इस माओवादी के विरूद्ध थाना पामेड़ में कार्यवाही कर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है. लगातार पुलिस सर्चिंग के कारण माओवादी पकड़ में आ रहे हैं. जिससे इलाके में अब शांति बहाल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.