ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा में बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनी मसीहा, टूटे आशियाने को किया पक्का - Dantewada District Police

दंतेवाड़ा के भांसी में पुलिस (Bhansi Police of Dantewada) ने एक बुजुर्ग महिला की टूटी झोपड़ी को देखते ही देखते दुरुस्त कर दिया. महिला बाजार में बिस्किट और चना बेचकर अपना जीवन चलाती है.

Good work of Bhansi Police of Dantewada
दंतेवाड़ा में बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनीं मसीहा
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 1:14 PM IST

दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना इलाके में पुलिस ने मानवता का परिचय दिया (Bhansi police of Dantewada helped) है. भांसी बाजार में एक बुजुर्ग महिला टूटी-फूटी झोपड़ी में रहा करती है. पिछले दिनों हुई बारिश और आंधी की वजह से झोपड़ी की हालत बदतर हो गई. आसपास काफी कचरा भी जमा हो गया. बुजुर्ग महिला के पास इतनी भी शक्ति नहीं है कि वो साफ-सफाई या अपनी झोपड़ी की मरम्मत कर सके. ऐसे में भांसी पुलिस के जवानों की नजर इस झोपड़ी पर पड़ी. उन्होंने बुजुर्ग महिला के आशियाना को सही करने की ठानी.

Good work of Bhansi Police of Dantewada
भांसी पुलिस बुजुर्ग महिला की मदद की

बुजुर्ग महिला को बड़ी मदद : भांसी बाजार में एक छोटी सी टोकरी में चना और बिस्किट बेचने वाली रैमती बाई को अंदाजा नहीं था कि एक दिन उसकी छत भी मजबूत होगी. उसने अपने जीवन के कई साल एक टूटी झोपड़ी में बिता दिए. उम्र के आखिरी पड़ाव में जैसे-तैसे वो अपना पेट पाल रही थी. पास इतने पैसे भी नहीं थे कि झोपड़ी की मरम्मत कराई जा सके. लेकिन महिला की झोपड़ी पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने ठाना कि महिला के लिए मजबूत छत का इंतजाम करेंगे.

Good work of Bhansi Police of Dantewada
भांसी पुलिस ने दिए कपड़े और राशन

ये भी पढ़ें- मोहब्बत के दिन सात जन्मों के बंधन में बंधे 15 सरेंडर नक्सली जोड़े

दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी : भांसी थाना प्रभारी अश्विनी सिन्हा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में बुजुर्ग महिला की झोपड़ी को ठीक करने का बीड़ा उठाया (Dantewada District Police) गया. पुलिस के जवानों ने ना सिर्फ झोपड़ी की मरम्मत की बल्कि छत को भी पक्की सीट देकर घर को सुरक्षित कर दिया. महिला के आंगन को सुरक्षित करने के लिए नेट भी लगाया. पुलिस जवानों ने झोपड़ी सही करने के बाद महिला को राशन और कपड़े भी दिए. पुलिस के इस नेक कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं.

दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना इलाके में पुलिस ने मानवता का परिचय दिया (Bhansi police of Dantewada helped) है. भांसी बाजार में एक बुजुर्ग महिला टूटी-फूटी झोपड़ी में रहा करती है. पिछले दिनों हुई बारिश और आंधी की वजह से झोपड़ी की हालत बदतर हो गई. आसपास काफी कचरा भी जमा हो गया. बुजुर्ग महिला के पास इतनी भी शक्ति नहीं है कि वो साफ-सफाई या अपनी झोपड़ी की मरम्मत कर सके. ऐसे में भांसी पुलिस के जवानों की नजर इस झोपड़ी पर पड़ी. उन्होंने बुजुर्ग महिला के आशियाना को सही करने की ठानी.

Good work of Bhansi Police of Dantewada
भांसी पुलिस बुजुर्ग महिला की मदद की

बुजुर्ग महिला को बड़ी मदद : भांसी बाजार में एक छोटी सी टोकरी में चना और बिस्किट बेचने वाली रैमती बाई को अंदाजा नहीं था कि एक दिन उसकी छत भी मजबूत होगी. उसने अपने जीवन के कई साल एक टूटी झोपड़ी में बिता दिए. उम्र के आखिरी पड़ाव में जैसे-तैसे वो अपना पेट पाल रही थी. पास इतने पैसे भी नहीं थे कि झोपड़ी की मरम्मत कराई जा सके. लेकिन महिला की झोपड़ी पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने ठाना कि महिला के लिए मजबूत छत का इंतजाम करेंगे.

Good work of Bhansi Police of Dantewada
भांसी पुलिस ने दिए कपड़े और राशन

ये भी पढ़ें- मोहब्बत के दिन सात जन्मों के बंधन में बंधे 15 सरेंडर नक्सली जोड़े

दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी : भांसी थाना प्रभारी अश्विनी सिन्हा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में बुजुर्ग महिला की झोपड़ी को ठीक करने का बीड़ा उठाया (Dantewada District Police) गया. पुलिस के जवानों ने ना सिर्फ झोपड़ी की मरम्मत की बल्कि छत को भी पक्की सीट देकर घर को सुरक्षित कर दिया. महिला के आंगन को सुरक्षित करने के लिए नेट भी लगाया. पुलिस जवानों ने झोपड़ी सही करने के बाद महिला को राशन और कपड़े भी दिए. पुलिस के इस नेक कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 27, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.