ETV Bharat / city

महानदी पर अब श्रद्धालु लेंगे दर्शन के साथ वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद - धार्मिक स्थल शिवरीनारायण

छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण (Shivrinarayan of Chhattisgarh) में जिला प्रशासन ने वॉटर स्पीड बोट चलाने की तैयारी की है. प्रशासन का दावा है कि इससे जिले में आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ेगी.

Water boat will run in Shivrinarayan Mahanadi
महानदी पर अब श्रद्धालु लेंगे दर्शन के साथ वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद
author img

By

Published : May 25, 2022, 4:07 PM IST

Updated : May 25, 2022, 5:59 PM IST

जांजगीर चांपा : आने वाले दिनों में चंद्रपुर के नाथल दाई मंदिर और शिवरीनारायण (Shivrinarayan of Chhattisgarh) के वॉटर कैचमेंट परिसर में स्पीड बोट की शुरूआत होगी. इससे जांजगीर-चांपा जिले सहित आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालुओं और आम लोगों को वॉटर एडवेंचर का आनंद मिलेगा. जिले में वॉटर स्पीड बोट संचालन के लिए कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मोटर बोट संचालन के लिए जलीय स्थान का चयन भी किया जा रहा है. चंद्रपुर के नाथलदाई मंदिर परिसर और शिवरीनारायण बैरॉज के पास प्रारंभिक तौर पर स्थान को लेकर चर्चा हुई है.

क्या होगा फायदा : धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी चंद्रपुर और शिवरीनारायण किसी पहचान की मोहताज नहीं है. साल भर यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां दर्शन और मनोकामना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान रखते हुए कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शीघ्र ही चंद्रपुर और शिवरीनारायण महानदी में वॉटर स्पीड बोट शुरू करने की पहल की है. इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरु कर दी गई है.

कैसे हो रहा है काम : कलेक्टर के इस संबंध में निर्देश दिए जाने के बाद जल संसाधन के अधिकारी मोटर बोट संचालन की गतिविधियों को दिशा देने वॉटर कैचमंट क्षेत्र में आवश्यक प्लेटफार्म बनाने की योजना तैयार कर रहे (Water boat will run in Shivrinarayan Mahanadi ) हैं. बोट संचालन के साथ ही टिकट की बिक्री कहां होगी? बोट का संचालन कहां तक होगा? बोट तक नागरिक कैसे पहुचेंगे और संचालनकर्ता सुरक्षा के क्या उपाय अपनाएगा इस तरह की चीजों पर बात हुई.

क्यों है शिवरीनारायण प्रसिद्ध : नाथलदाई मंदिर चंद्रपुर और शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (Religious Place Shivrinarayan) है. शिवरीनारायण को रामवनगमन पर्यटन परिपथ से भी जोड़ा जा चुका है. दोनों ही स्थानों पर श्रद्धालुगण निरन्तर आते हैं. ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों में मनोरंजन के साधन विकसित किये जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग आएंगे. वॉटर स्पीड बोट का संचालन सुरक्षित तरीके से हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके संचालन शुरू होने से पानी के बीच रोमांच का अनुभव जाजंगीर-चांपा सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग करेंगे.

जांजगीर चांपा : आने वाले दिनों में चंद्रपुर के नाथल दाई मंदिर और शिवरीनारायण (Shivrinarayan of Chhattisgarh) के वॉटर कैचमेंट परिसर में स्पीड बोट की शुरूआत होगी. इससे जांजगीर-चांपा जिले सहित आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालुओं और आम लोगों को वॉटर एडवेंचर का आनंद मिलेगा. जिले में वॉटर स्पीड बोट संचालन के लिए कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मोटर बोट संचालन के लिए जलीय स्थान का चयन भी किया जा रहा है. चंद्रपुर के नाथलदाई मंदिर परिसर और शिवरीनारायण बैरॉज के पास प्रारंभिक तौर पर स्थान को लेकर चर्चा हुई है.

क्या होगा फायदा : धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी चंद्रपुर और शिवरीनारायण किसी पहचान की मोहताज नहीं है. साल भर यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां दर्शन और मनोकामना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान रखते हुए कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शीघ्र ही चंद्रपुर और शिवरीनारायण महानदी में वॉटर स्पीड बोट शुरू करने की पहल की है. इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरु कर दी गई है.

कैसे हो रहा है काम : कलेक्टर के इस संबंध में निर्देश दिए जाने के बाद जल संसाधन के अधिकारी मोटर बोट संचालन की गतिविधियों को दिशा देने वॉटर कैचमंट क्षेत्र में आवश्यक प्लेटफार्म बनाने की योजना तैयार कर रहे (Water boat will run in Shivrinarayan Mahanadi ) हैं. बोट संचालन के साथ ही टिकट की बिक्री कहां होगी? बोट का संचालन कहां तक होगा? बोट तक नागरिक कैसे पहुचेंगे और संचालनकर्ता सुरक्षा के क्या उपाय अपनाएगा इस तरह की चीजों पर बात हुई.

क्यों है शिवरीनारायण प्रसिद्ध : नाथलदाई मंदिर चंद्रपुर और शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (Religious Place Shivrinarayan) है. शिवरीनारायण को रामवनगमन पर्यटन परिपथ से भी जोड़ा जा चुका है. दोनों ही स्थानों पर श्रद्धालुगण निरन्तर आते हैं. ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों में मनोरंजन के साधन विकसित किये जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग आएंगे. वॉटर स्पीड बोट का संचालन सुरक्षित तरीके से हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके संचालन शुरू होने से पानी के बीच रोमांच का अनुभव जाजंगीर-चांपा सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग करेंगे.

Last Updated : May 25, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.