ETV Bharat / city

ETV bharat News Impact : कोंडागांव राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल - कोंडागांव के घूसखोर रेवेन्यू इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ था वायरल

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ (ETV bharat News Impact) है. कोंडागांव मे राजस्व निरीक्षक का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद आरआई को निलंबित किया गया है.

Collector suspended Kondagaon revenue inspector
कोंडागांव राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:50 PM IST

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामले लगातार एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. बिलासपुर जिले के मस्तूरी के तहसीलदार का मामला, कांकेर और मुंगेली के पटवारी के बाद अब कोंडागांव जिले में आरआई का घूस लेते हुए वीडियो वायरल (Video of bribery revenue inspector went viral) हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया गया. वहीं ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब घूसखोर आरआई को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.


कब वायरल हुआ था वीडियो : कोंडागांव के राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन को कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सस्पेंड कर (Bribery Revenue Inspector suspended in Kondagaon) दिया है.10 मई को ETV Bharat ने सोशल मीडिया में वायरल खबर का प्रकाशन किया था. जिसमें तहसील कार्यालय कोंडागांव के दफ्तर में कार्यालयीन अवधि में जमीनी लेखा-जोखा मामले में आवेदक से नक्शा खसरा देने के एवज में राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन ने पैसे लिए थे.

वायरल वीडियो में कौन-कौन आया नजर : तहसील कार्यालय कोंडागांव से मिली जानकारी अनुसार वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन के अलावा पटवारी आवेश श्रीवास्तव , एक अन्य राजस्व निरीक्षक सुब्रत विश्वास, नायब तहसीलदार सुशील कुमार भोई भी हैं . इन सबके सामने ही देवेंद्र देवांगन ने आवेदक से जमीनी नक्शा खसरा देने के बदले पैसों का लेनदेन किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. ETV Bharat ने इस वीडियो और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Collector suspended Kondagaon revenue inspector
कोंडागांव राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
ETV भारत के खबर पर संज्ञान : कोंडागांव कलेक्टर ने ETV Bharat में प्रकाशित वायरल वीडियो खबर को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार से वीडियो की जांच करवाई. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कोंडागांव राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन पर आरोप सही पाए गए.जिसके बाद आरआई को निलंबित कर (Revenue Inspector Devendra Devangan Suspended) दिया.

ये देखें वीडियो- कोंडागांव में राजस्व निरीक्षक घूस लेते कैमरे में हुआ कैद

क्यों की गई कार्रवाई : कलेक्टर कोंडागांव ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप देवेंद्र देवांगन राजस्व निरीक्षक (RI) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम -9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.अब देवेंद्र देवांगन का मुख्यालय तहसील कार्यालय माकड़ी जिला कोंडागांव निर्धारित है. नियमानुसार देवेंद्र देवांगन को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामले लगातार एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. बिलासपुर जिले के मस्तूरी के तहसीलदार का मामला, कांकेर और मुंगेली के पटवारी के बाद अब कोंडागांव जिले में आरआई का घूस लेते हुए वीडियो वायरल (Video of bribery revenue inspector went viral) हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया गया. वहीं ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब घूसखोर आरआई को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.


कब वायरल हुआ था वीडियो : कोंडागांव के राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन को कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सस्पेंड कर (Bribery Revenue Inspector suspended in Kondagaon) दिया है.10 मई को ETV Bharat ने सोशल मीडिया में वायरल खबर का प्रकाशन किया था. जिसमें तहसील कार्यालय कोंडागांव के दफ्तर में कार्यालयीन अवधि में जमीनी लेखा-जोखा मामले में आवेदक से नक्शा खसरा देने के एवज में राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन ने पैसे लिए थे.

वायरल वीडियो में कौन-कौन आया नजर : तहसील कार्यालय कोंडागांव से मिली जानकारी अनुसार वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन के अलावा पटवारी आवेश श्रीवास्तव , एक अन्य राजस्व निरीक्षक सुब्रत विश्वास, नायब तहसीलदार सुशील कुमार भोई भी हैं . इन सबके सामने ही देवेंद्र देवांगन ने आवेदक से जमीनी नक्शा खसरा देने के बदले पैसों का लेनदेन किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. ETV Bharat ने इस वीडियो और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Collector suspended Kondagaon revenue inspector
कोंडागांव राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
ETV भारत के खबर पर संज्ञान : कोंडागांव कलेक्टर ने ETV Bharat में प्रकाशित वायरल वीडियो खबर को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार से वीडियो की जांच करवाई. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कोंडागांव राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन पर आरोप सही पाए गए.जिसके बाद आरआई को निलंबित कर (Revenue Inspector Devendra Devangan Suspended) दिया.

ये देखें वीडियो- कोंडागांव में राजस्व निरीक्षक घूस लेते कैमरे में हुआ कैद

क्यों की गई कार्रवाई : कलेक्टर कोंडागांव ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप देवेंद्र देवांगन राजस्व निरीक्षक (RI) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम -9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.अब देवेंद्र देवांगन का मुख्यालय तहसील कार्यालय माकड़ी जिला कोंडागांव निर्धारित है. नियमानुसार देवेंद्र देवांगन को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.