जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में गौण खनिज और रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद बस्तर में भी अवैध उत्खनन को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. खनिज विभाग और पुलिस ने अवैध रूप से खनिज और रेत का उत्खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बस्तर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत से गौण खनिज का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले कुल 8 टिप्पर वाहनों को खनिज विभाग ने जब्त करने की कार्रवाई की है.
SPECIAL: बिना मवेशियों के सूनसान पड़ा है गौठान, मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ
जिले के भानपुरी, नंदपुरा, बलैंगा, कोलावल करपावंड और बड़ाजी क्षेत्र में गौण खनिज चूना पत्थर का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था. जिसपर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए चूना पत्थर का परिवहन कर रहे कुल 7 टिप्पर वाहन और एक रेत का परिवहन कर रहे टिप्पर वाहन को जब्त किया है. वहीं परिवहन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बड़ी मात्रा में किया जाता अवैध रेत का परिवहन
बस्तर जिले में इंद्रावती नदी तट के इलाकों से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है. यहां गौण खनिज का भी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से परिवहन किया जाता है. इसकी वजह से शासन-प्रशासन को लाखों रुपए का नुकसान होता है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध रूप से हो रहे उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन अब जिले में कार्रवाई कर रही है, वहीं अब तक जिले में 20 से अधिक अवैध परिवहन कर रहे ट्रक मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी के वाहनों को खनिज विभाग और यातायात विभाग ने जब्त कर लिया है.