भिलाई : भिलाई तीन थाना क्षेत्र (Bhilai Teen Police Station Area) में तलवार और धारदार हथियार लहरा कर लोगों को आतंकित कर रहे चार युवकों को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की है. चारों युवक विश्व बैंक कालोनी भिलाई. 3 के रहने वाले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12.30 बजे के करीब बाजार चौक भिलाई-3 में 22 वर्षीय युवक इरफान खान उर्फ रज्जू लोहे का तलवार नुमा धारदार हथियार लेकर दुकानदारों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा था. आम लोगों की सूचना पर प्रधान आरक्षक राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ जाकर आरोपी को धारदार हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया (Youth arrested for waving sword in old Bhilai area) गया.
पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा : पुलिस ने बताया सूचना आई की गतवा तलाब भिलाई-3 के पास एक व्यक्ति पुरानी तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. जिससे आम लोगों में भय का माहौल है. सूचना पर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेश पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में महेंद्र साहू को तलवार नुमा हथियार के साथ धर दबोचा गया. इस आरोपी के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में मुक्ता सिनेमा हॉल के सामने देवेंद्र महिपाल को चॉपर हथियार लहराने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. इसी तरह नूतन चौक के पास रात 8.30 बजे के आसपास विश्व बैंक कालोनी रोहित रिजोरिया तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा था. सूचना पर प्रधान आरक्षक राकेश सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर युवक को हथियार सहित धरदबोचा. चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.