भिलाई: बाइक से सेक्टर1 की ओर जा रहे बीएसपी कर्मी की सड़़क हादसे में मौत (Bhilai death of BSP personnel) हो गई. सेक्टर 4 ए निवासी फणेन्द्र कुमार शर्मा सेक्टर 6 से सेक्टर 1 की ओर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के सामने क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह लगभग 10 फीट तक उछल कर गिरे. हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया. थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. Bhilai news
यह भी पढ़ें: Bhilai crime news: रिटायर्ड बीएसपी कर्मी पर दुष्कर्म का केस, आरोपी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मामला
कब हुआ हादसा: यह हादसा सुबह लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है. फणेन्द्र कुमार शर्मा अपनी होंडा साइन बाइक सीजी 07 बीएच 5387 में सेक्टर 1 की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची. इधर ठोकर मारने वाला कार सवार फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस कार की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.