दुर्ग: लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने साइकिल रैली निकाली. इसके जरिए दुर्ग पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
इस साइकिल रैली में ASP शहर रोहित झा, SSP ग्रामीण और सभी थानों के थाना प्रभारी शामिल हुए. दुर्ग जिले के पुलिस अधिकरियों की साइकिल रैली सुपेला थाने से निकलकर फरीद नगर, राधिका नगर, सुपेला होते हुए छावनी थाना पहुंची. यहां जगह-जगह पर लोगों ने फूलों से पुलिस अधिकरियों का स्वागत भी किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
साइकिल रैली के माध्यम से कोरोना से बचाव की अपील
एएसपी शहर रोहित झा ने बताया कि दुर्ग जिले में लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, लेकिन 3 मई तक सभी लोगों को धैर्य बनाए रखना है. साइकिल रैली के माध्यम से शहर की जनता को संदेश दिया जा रहा है कि अपने घरों में रहें और सहयोग करें. पुलिस लोगों के साथ है. इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य है कि जिन जगहों पर पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है, वहां पहुंचकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया जाए.