दुर्ग/भिलाई: नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में करदाताओं को सुविधा देने के लिए शासकीय अवकाश वाले दिन यानी रविवार को भी संपत्ति कर जमा करने के लिए काउंटर खोला गया है. करदाताओं को कार्य दिवस के दौरान संपत्ति कर जमा करने के लिए अलग से समय निकालना पड़ता है. कार्य दिवस के दौरान कई लोग व्यस्तता के कारण संपत्ति कर जमा कराने काउंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं. अब ऐसे करदाता भी रविवार अवकाश के दिन अपना संपत्ति कर और अन्य टैक्स जमा कर पहुंच रहे हैं.
रविवार को शासकीय अवकाश के दिनों में निगम मुख्य कार्यालय के अलावा जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 3 मदर टेरेसा नगर कार्यालय और जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय पहुंचकर लोगो अपना टैक्स जमा कर सकते हैं.
निगम चुनाव के लिए 2 मार्च को वार्डों का आरक्षण, 27 सीटें होंगी अनारक्षित
कर दाताओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी
निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के लगातार मॉनिटरिंग से संपत्ति कर जमा करने वाले बकायादार और करदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पुराने बकायेदारों से वसूली के लिए निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. बकायेदारों को धारा 173, 174 की नोटिस देने के बाद इन्हें कुर्की वारंट भी जारी किया गया है. अब इसपर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. यहीं वजह है कि इन दिनों करदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
निगम की इस पहल से लोगों में खुशी
भिलाई नगर निगम के इस नई पहल से लोगों में खुशी है. यह खुशी ज्यादातर उन लोगों में देखी जा रही है जो शासकीय सेवा में कार्यरत हैं या जिन्हें बाकी अन्य दिनों काम की वजह से संपत्ति कर जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. निगम के पीआरओ पीसी सार्वा ने बताया कि निगम के क्षेत्र के अंर्तगत विभिन्न जोन में आज रविवार अवकाश के दिन भी संपत्ति कर जमा किए जा रहे हैं. आगे भी अवकाश दिन यह कार्य जारी रहेगा.