दुर्ग: छत्तीसगढ़ को दुनिया के सामने पहचान दिलाने के लिए यहां के कलाकार प्रयास करते रहते हैं. प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के कलाकार बड़े-बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बन चुके हैं. प्रदेश को अगल पहचान दिलाने के उद्देश्य से दुर्ग के युवाओं ने म्यूजिक एलबम लॉन्च किया है. इस एलबम की शूटिंग अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हुई है. इसकी लॉन्चिंग चिखली रोड के एक हॉल में की गई.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना काल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का बढ़ा कारोबार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बच रहे लोग
इस एलबम को शहर के युवाओं ने मिलकर बनाया है. इसके कोरियोग्राफर उमेश नायक बताते हैं कि 6 महीने पहले एलबम की शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इंतजार करना पड़ा. इस म्यूजिक वीडियो के अंतिम दृश्य का शूट होना बाकी था, जिसे छत्तीसगढ़ में ही फिल्माया गया है. इस एलबम के एक्टर्स ने बताया कि वे यहां के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि छॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उतनी विकसित नहीं हो पाई है, जितना कि दूसरे राज्यों के फिल्म और मनोरंजन उद्योग और वहां के कलाकार और तकनीक ने विकास किया है.
इस एलबम की लॉन्चिंग के दौरान इसके कलाकार, कोरियोग्राफर और टीम के सदस्य मौजूद थे. सभी ने लोगों से म्यूजिक वीडियो को देखने की अपील की है.