भिलाई: हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया हखथोज में शनिवार तड़के हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रवार्ता में एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया हखथोज में दो चोर गिरोहों के बीच वादविवाद की सूचना मिली. दोनों ही गिरोह के लोग नशे में थे. पहले इनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की हत्या कर दी. मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना का मास्टरमाइंड कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. murder Accused arrested in Bhilai
भिलाई लूटकांड का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में हत्या के आरोपी गिरफ्तार: इस घटना में अशोक सोनी निवासी खुर्सीपार की चाकू गोदकर हत्या कर आरोपी भाग गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी. गिरफ्तार आरोपियों में दत्ता पावले उर्फ अरबाज सिद्धीकी, हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु, हैप्पी उर्फ मंजीत सिंह, आकश कौशिक, लक्ष्मी नारायण बाघ उर्फ राजेन्द्र सिंह व अन्य हैं. एसपी ने बताया कि "दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद अशोक सोनी नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भिलाई 3 पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.