ETV Bharat / city

सास ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट - Son in law beat up mother in law

दुर्ग में एक महिला ने अपने दामाद पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला ने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

mother-in-law-filed-a-report-of-assault-against-her-son-in-law-in-bhilai-durg
पुलिस थाना
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:50 PM IST

दुर्ग : कुटेलाभाठा के एक युवक पर उसकी सास ने मारपीट का आरोप लगाया है. जेवरा सिरसा थाने में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उनके दामाद ने पहले तो गाली-गलौज किया और फिर सरेआम उसकी पिटाई कर दी. महिला के बेटे और पति ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई.

पढ़ें-रायपुर: रामकुंड में मकान मालिक ने की किरायेदार की हत्या

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता पुष्पा पाठक ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले गौरव साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी गौरव साहू ने उसकी बेटी कल्पना से भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद से शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी से अपने सारे संबंध खत्म कर दिए थे. इस बात को लेकर आरोपी गौरव साहू देर रात को अपनी सास के घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जब महिला ने आरोपी को गाली देने से मना किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी.

घर से बाहर निकालकर की मारपीट

महिला ने बताया कि आरोपी बाल खींचकर उसे बाहर लाया और लात, मुक्के से उसकी पिटाई कर दी. शिकायतकर्ता के पति अवधेश पाठक, बेटे अभिषेक पाठक और चाचा ससुर ने बीच बचाव किया. इसके बाद महिला ने जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि बेटी को भगाकर शादी करने के बाद से दोनों परिवार के बीच विवाद होता रहता था.

दुर्ग : कुटेलाभाठा के एक युवक पर उसकी सास ने मारपीट का आरोप लगाया है. जेवरा सिरसा थाने में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उनके दामाद ने पहले तो गाली-गलौज किया और फिर सरेआम उसकी पिटाई कर दी. महिला के बेटे और पति ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई.

पढ़ें-रायपुर: रामकुंड में मकान मालिक ने की किरायेदार की हत्या

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता पुष्पा पाठक ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले गौरव साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी गौरव साहू ने उसकी बेटी कल्पना से भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद से शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी से अपने सारे संबंध खत्म कर दिए थे. इस बात को लेकर आरोपी गौरव साहू देर रात को अपनी सास के घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जब महिला ने आरोपी को गाली देने से मना किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी.

घर से बाहर निकालकर की मारपीट

महिला ने बताया कि आरोपी बाल खींचकर उसे बाहर लाया और लात, मुक्के से उसकी पिटाई कर दी. शिकायतकर्ता के पति अवधेश पाठक, बेटे अभिषेक पाठक और चाचा ससुर ने बीच बचाव किया. इसके बाद महिला ने जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि बेटी को भगाकर शादी करने के बाद से दोनों परिवार के बीच विवाद होता रहता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.