ETV Bharat / city

दुर्ग में तालाब में नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, ईद पर पसरा मातम - दुर्ग में ईद के दिन पसरा मातम

minor dies due to drowning in jamul pond: दुर्ग जिले के भिलाई नगर में दोस्तों के साथ तालाब में डूबने गए नाबालिग की मौत हो गई. तैरना नहीं आने के बावजूद नाबालिग तालाब में नहाने उतर गया और गहराई में चला गया.

minor dies due to drowning in jamul pond in durg
जामुल तालाब में नाबालिग डूबा
author img

By

Published : May 3, 2022, 9:24 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर के जामुल थाना क्षेत्र कैंप 1 में हादसे में नाबालिग की मौत हो गई. ईद के मौके पर इमरान की मौत से घर में मातम पसर गया है. 14 साल का नाबालिग अपने दोस्तों के साथ जामुल तालाब में नहाने गया था. इस दौरान करीब 15 फीट गहराई में जाकर डूब गया. मृतक अपने मामा के घर में रहता था.

(minor dies due to drowning in pond in durg)

दुर्ग में सगाई से पहले युवक की हार्ट अटैक से मौत

14 साल का नाबालिग अपने दो दोस्तों के साथ घासीदास नगर जामुल तालाब में नहाने गया था. तीनों को ही तैरना नहीं आता था. लेकिन वे तालाब में नहाने उतर गए. इस दौरान इमरान नहाते-नहाते गहराई में चले गया. घबराए दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई. आसपास के लोग पहुंचे और इमरान को तालाब में ढूंढने लगे. लेकिन तालाब की गहराई होने के कारण उसे खोज नहीं पाएं. जामुल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग का शव मिला. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर के जामुल थाना क्षेत्र कैंप 1 में हादसे में नाबालिग की मौत हो गई. ईद के मौके पर इमरान की मौत से घर में मातम पसर गया है. 14 साल का नाबालिग अपने दोस्तों के साथ जामुल तालाब में नहाने गया था. इस दौरान करीब 15 फीट गहराई में जाकर डूब गया. मृतक अपने मामा के घर में रहता था.

(minor dies due to drowning in pond in durg)

दुर्ग में सगाई से पहले युवक की हार्ट अटैक से मौत

14 साल का नाबालिग अपने दो दोस्तों के साथ घासीदास नगर जामुल तालाब में नहाने गया था. तीनों को ही तैरना नहीं आता था. लेकिन वे तालाब में नहाने उतर गए. इस दौरान इमरान नहाते-नहाते गहराई में चले गया. घबराए दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई. आसपास के लोग पहुंचे और इमरान को तालाब में ढूंढने लगे. लेकिन तालाब की गहराई होने के कारण उसे खोज नहीं पाएं. जामुल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग का शव मिला. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.