ETV Bharat / city

दुर्ग में डिजिटल संसाधनों से लैस झोपड़ी से अंतरराष्ट्रीय सट्टा कारोबार, 6 गिरफ्तार - दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव

durg crime news दुर्ग पुलिस ने डिजिटल संसाधनों से लैस झोपड़ी में दबिश दी और ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

International betting business in Durg
डिजिटल संसाधनों से लैस झोपड़ी से अंतरराष्ट्रीय सट्टा कारोबार
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:00 PM IST

दुर्ग: ऑनलाइन सट्टे में दुर्ग पुलिस की लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी सट्टे के नाम पर जुटे लोगों की सूचना जब एंटी क्राइम सायबर यूनिट और सुपेला थाना को लगी. तो पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लोगों को गिरफ्तार (International betting business in Durg) किया है. आरोपियों में एक इंजीनियरिंग का छात्र भी है. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल, लैपटॉप, सीपीयू को भी जब्त किया है. durg crime news

दुर्ग एसपी ने किया खुलासा: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुये बताया कि ''महादेव एप में शामिल सेक्टर 10 निवासी अनुभव जैन और उसके अन्य 5 साथी कोसानाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी में एक झोपड़ी में कारोबार संचालित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विशेष टीम ने इन्हें योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 12 मोबाइल, 4 लेपटॉप,1 सीपीयू, 3 कीबोर्ड, 4 माऊस, 1 ब्रॉडबैण्ड, 4 लेपटॉप चार्जर, 6 चेकबुक, 3 पासबुक बरामद किया है."

यह भी पढ़ें: पूर्व ड्राइवर ही निकला खुर्सीपार व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड, नौकरी से निकलने का लिया बदला

"एप बेस्ड सिस्टम है महादेव एप": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "महादेव एप एक एप बेस्ड सिस्टम है. इसके माध्यम से खासतौर पर युवा वर्ग पैनल बेचता है. कोई आईडी बनवाता है. इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन सट्टे से जुड़ते हैं. जिसमें लाखों करोड़ों रुपयों का कारोबार होता है. दुर्ग पुलिस इस नेटवर्क की ब्रांच को पहली बार तोड़ने में सफल हुई है."

इनकी टीम किस तरह से अपने नेटवर्क का संचालन करती है, उसका लाइव डेमो भी देखा गया है. पुलिस इनके सरगना को पकड़ने के लिए लुकऑउट नोटिस भी जारी कर चुकी है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि "दुर्ग पुलिस जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है. यही कारण है कि एक सप्ताह के भीतर 90 लोगों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है."

दुर्ग: ऑनलाइन सट्टे में दुर्ग पुलिस की लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी सट्टे के नाम पर जुटे लोगों की सूचना जब एंटी क्राइम सायबर यूनिट और सुपेला थाना को लगी. तो पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लोगों को गिरफ्तार (International betting business in Durg) किया है. आरोपियों में एक इंजीनियरिंग का छात्र भी है. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल, लैपटॉप, सीपीयू को भी जब्त किया है. durg crime news

दुर्ग एसपी ने किया खुलासा: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुये बताया कि ''महादेव एप में शामिल सेक्टर 10 निवासी अनुभव जैन और उसके अन्य 5 साथी कोसानाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी में एक झोपड़ी में कारोबार संचालित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विशेष टीम ने इन्हें योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 12 मोबाइल, 4 लेपटॉप,1 सीपीयू, 3 कीबोर्ड, 4 माऊस, 1 ब्रॉडबैण्ड, 4 लेपटॉप चार्जर, 6 चेकबुक, 3 पासबुक बरामद किया है."

यह भी पढ़ें: पूर्व ड्राइवर ही निकला खुर्सीपार व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड, नौकरी से निकलने का लिया बदला

"एप बेस्ड सिस्टम है महादेव एप": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "महादेव एप एक एप बेस्ड सिस्टम है. इसके माध्यम से खासतौर पर युवा वर्ग पैनल बेचता है. कोई आईडी बनवाता है. इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन सट्टे से जुड़ते हैं. जिसमें लाखों करोड़ों रुपयों का कारोबार होता है. दुर्ग पुलिस इस नेटवर्क की ब्रांच को पहली बार तोड़ने में सफल हुई है."

इनकी टीम किस तरह से अपने नेटवर्क का संचालन करती है, उसका लाइव डेमो भी देखा गया है. पुलिस इनके सरगना को पकड़ने के लिए लुकऑउट नोटिस भी जारी कर चुकी है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि "दुर्ग पुलिस जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है. यही कारण है कि एक सप्ताह के भीतर 90 लोगों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.