भिलाई: सुपेला पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. गिरोह ने कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी की है. गैंग में शामिल दो महिला द्वारा मुख्य आरोपी को नगर निगम का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को झांसा देती थीं. सुपेला पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. Bhilai crime news
क्या है पूरा मामला: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "प्रार्थिया सुषमा मोहतेवार निवासी सेक्टर-7 से कुछ माह पहले मकसूद खान, रेशमा खातुन, श्यामली श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री योजना के तहत नगर निगम भिलाई द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की. इसी तरह अन्य तीन पीड़ित मंजू श्रीवास्तव, शुभम, शेख अरमान एवं नमिता वैष्णव के साथ भी इसी तरह लालच देकर ठगी की गई है. आरोपी मकसूद को नगर निगम भिलाई का बड़ा अधिकारी बताकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था. तीनों आरोपियों ने कई लोगों से ठगी कर लाखों रूपये इकट्ठे कर लिए थे."
यह भी पढ़ें: मुस्लिम समाज ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर किया फूल वर्षा और पुजारी का सम्मान
तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जेल: सूचना पर बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मकसूद खान (39 साल), रेशमा खातून (38 साल) व श्यामली श्रीवास्तव (42 साल) को पकड़ कर पूछताछ किया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लोगों से ठगी करना स्वीकार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा है.
टीआई ने बताया कि "मामले के जांच के दौरान अन्य और कई लोगों से भी इसी तरह ठगी करने की तथ्य आये हैं, जिसकी जांच की जा रही है." fraud of lakhs in name of getting PM housing